google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी में लीज पर दिए जाएंगे डेयरी प्लांट, रेंट में सालाना मिलेगा 43 करोड़


ree

लखनऊ, 4 अक्टूबर 2023 : घाटे में चल रहे प्रादेशिक कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन (पीसीडीएफ) के छह डेयरी प्लांट को लीज पर दिए जाने के कैबिनेट के निर्णय पर अमल की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। पीसीडीएफ के सभी छह प्लांट के लिए पांच अक्टूबर को निविदा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। गोरखपुर, कानपुर, नोएडा, प्रयागराज, आजमगढ़ और मुरादाबाद प्लांट को दस वर्ष की लीज पर दिए जाने का निर्णय 22 अगस्त को कैबिनेट में लिया गया था।

शर्तों को लेकर बनी सहमति

बता दें कि पीसीडीएफ के डेयरी प्लांट के लिए मदर डेयरी, बिहार की कांफेड सुधार और गुजरात की बनास और साबर डेयरी ने रुचि दिखाई है। सभी डेयरी फेडरेशन के साथ आठ सितंबर को हुई प्री बिड कांफ्रेंस में शर्तों को लेकर सहमति बन गई है। आरएफपी की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है।

नोएडा के लिए मदर डेयरी आई आगे

बनास डेयरी ने गोरखपुर, नोएडा व मुरादाबाद के लिए रुचि दिखाई है। मदर डेयरी ने नोएडा और कानपुर के लिए और बिहार की कांफेड सुधा ने आजमगढ़ व गोरखपुर के लिए रुचि दिखाई है।

गुजरात की साबर डेयरी मुरादाबाद के लिए इच्छुक है। इन सभी डेयरी प्लांट को लीज पर दिए जाने के बाद पीसीडीएफ को करीब 43 करोड़ रुपये का वार्षिक रेंट प्राप्त होगा।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0