google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

दलित महिला बसंती के घर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भोजन


अयोध्या, 6 मई 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने रामनगरी अयोध्याके दौरे परशुक्रवार को हनुमानगढ़ीतथा श्रीराम जन्मभूमिमंदिर में दर्शनपूजन के साथअनुसूचित वर्ग कीमहिला बसंती केआवास पर जाकरदोपहर में भोजनभी किया। इसअवसर पर बसंतीके साथ हीसाथ उनके पतिभी बेहद खुशथे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके साथ अयोध्यामंडल के प्रभारीमंत्री एके शर्माके साथ हीसांसद लल्लू सिंह, मंत्री प्रतिभा शुकला, विधायकवेद प्रकाश गुप्ता, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा तथाप्रमुख सचिव मुख्यमंत्रीसंजय प्रसाद नेभी बसंती केहाथ के बनेभोजन का स्वादलिया। बसंती नेभी मुख्यमंत्री कोभोजन कराने कीतैयारी कर रखीथी।

अयोध्या में बेगमपुरामोहल्ला निवासी बसंती काप्रधानमंत्री आवास योजनाके तहत आशियानाजल्दी ही तैयारहुआ है। बसंतीके लिए आजमुख्यमंत्री सहित प्रदेशसरकार के कईअन्य मंत्रियों तथाजन प्रतिनिधियों काआगमन किसी सपनेसे कम नहींहै। अपने आवासमें सूबे केमुखिया के साथअन्य महानुभावों कोपाकर बसंती सहितघर के सभीसदस्य बेहद प्रसन्नथे।

मुख्यमंत्री के आगमनको लेकर परिवारकी मुखिया बसंतीकल से हीकाफी व्यस्त थीं।वह यह तयकरने में लगीथीं कि मुख्यमंत्रीऔर उनके साथके लोगों कोभोजन में क्यापरोसा जाएगा। इसकेलिए परिवार केसदस्यों से लेकरसंबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श चला। अधिकारियोंकी ही निगरानीमें उनके घरतक जाने वालेमार्ग की भीविशेष साफ-सफाईकी गई।

बसंती के पासआज मुख्यमंत्री तथाअन्य मंत्रियों वशीर्ष अधिकारियों कोभोजन कराकर सरकारएवं भाजपा नेतृत्वके प्रति कृतज्ञताअर्पित करने काभी यह अहमथा। इनको नाकेवल आवास, बल्किमुफ्त राशन औरआयुष्मान कार्ड जैसी कुछअन्य सौगातें मुफलिसीसे लडऩे मेंताकत प्रदान कररही है। बसंतीके पति औरउनका बड़ा बेटाश्रमिक है। छोटाबेटा 27 वर्षीय सचिन बीएससीकरने के बादप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीकर रहा है।

24 views0 comments

Comments


bottom of page