google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गौशाला में गंदगी देख बोले- बेजुबानों की सेवा कर कमाएं पुण्य


रायबरेली, 6 अक्टूबर 2022 : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकगुरुवार को बछरावांपहुंचे। सबसे पहलेउन्होंने चुरुवा में हनमुानमंदिर में मत्थाटेका, फिर वहकान्हा गौशाला पहुंचे। उन्होंनेकरनपुर में चौपालभी लगाई औरसरकार की प्राथमिकताएंबताईं। नगर पंचायतबछरावां की कान्हागौशाला में उन्होंनेगौ पूजन किया।साथ ही गायोंको फल वगुड़ खिलाया। गायके चारे मेंडंडा देख उन्होंनेनाराजगी दिखाई और खुदडंडे को बाहरफेंका। उन्होंने चारे कीगुणवत्ता ठीक रखनेके निर्देश जिम्मेदारोंको दिए।

डिप्टी सीएम ब्रजेशपाठक ने कहाकि यह बेजुबानअपनी बात कहनहीं सकते, परंतुहम सब इनकीसेवा करके पुण्यकमा सकते हैं।गौशाला से वहसीधे आंगनबाड़ी केंद्रकरनपुर पहुंचे। गर्भवती प्रिया, निर्मला व तहसीनबानो का फलव अन्य सामान्यदेकर उनकी गोदभराईकी रस्म पूराकी। अभि, नव्याव चाहत काअन्नप्राशन भी कराया।आंगनबाड़ी में उन्होंनेबच्चों से गिनतीसुनी और हौसलाफजाईकी। बच्चों सेपूछा कि आपलोगों को यहांभोजन मिलता हैया नहीं। बच्चोंने हां मेंजवाब दिया।

प्राथमिक विद्यालय मेंचौपाल के दौरानउप मुख्यमंत्री नेकहा कि सरकारीयोजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन हो, इसकेलिए सरकार लगातारकाम कर रहीहै। प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी गरीब कल्याणयोजना के माध्यमसे गरीबों केजीवन स्तर मेंबदलाव लाने काकाम कर रहेहैं। पंडित दीनदयालउपाध्याय की सोचथी कि समाजके अंतिम छोरपर जो आदमीहै, उसके जीवनस्तर को ऊपरउठाया जाए। गरीबआदमी महसूस करसके कि उसकीअपनी सरकार है।सरकार इस परकाम कर रहीहै। प्रधानमंत्री सोचकी बदौलत गरीबआदमी को आवास, शौचालय, इलाज सबकुछ मुहैया होरहा है। कोरोनामहामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों को निश्शुल्कराशन मुहैया कराया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने उत्तर प्रदेशके लोगों कोमहीने में दोबार निश्शुल्क राशनउपलब्ध कराया। 2024 तक हिंदुस्तानके हर घरमें हर घरनल योजना केतहत नल होगा।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोकप्रियदर्शी, सीडीओ पूजा यादव, उप जिलाधिकारी धीरजश्रीवास्तव उपस्थित रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page