google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

डिप्टी सीएम का बड़ा एक्शन, अमरोहा की डिप्टी सीएमओ निलंबित, दो के खिलाफ FIR


लखनऊ, 29 सितंबर 2022 : प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य तथा परिवारकल्याण विभाग में व्यापकभ्रष्टाचार तथा अनियमितताके खिलाफ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कीकड़ी कार्रवाई जारीहै। भ्रष्टाचार केखिलाफ सरकार कीजीरो टालरेंस नीतिके तहत डिप्टीसीएम ब्रजेश पाठकने गुरुवार कोकड़ी कार्रवाई कीहै।

डिप्टी सीएम ब्रजेशपाठक के निर्देशपर अमरोहा कीडिप्टी सीएमओ डा. इंदुबालाशर्मा को निलंबितकिया गया है।डा. इंदुबाला शर्मापर छह महीनेतक बिना कार्यालयआए ही वेतनलेने का आरोपहै, इसी मामलेमें उनको निलंबितकिया गया है।

फर्जी हस्ताक्षर करवेतन लेने कागंभीर आरोप

डा. इंदुबालाशर्मा पर बिनाकार्यालय आए हीछह महीने तकउपस्थिति रजिस्टर पर फर्जीहस्ताक्षर कर वेतनलेने का गंभीरआरोप है। उनकोनिलंबित करने केसाथ ही अबवेतन भी वापसलेने की कार्रवाईकी जाएगी।

केस भीदर्ज करने केनिर्देश

डिप्टी सीएम ब्रजेशपाठक के निर्देशपर डा. इंदुबालाशर्मा के प्रकरणमें तत्कालीन सीएमओसंजय अग्रवाल केसाथ लिपिक संतोषकुमार पर गंभीरविभागीय कार्यवाई की जारही है। इनतीनों के खिलाफकेस भी दर्जकरने के निर्देशदिए गए हैं। अमरोहा के तत्कालीनसीएमओ संजय अग्रवालके साथ लिपिकसंतोष कुमार केखिलाफ बिना कार्यालयआए ही डा. इंदुबाला शर्मा को वेतनजारी करने केमामले में रिकवरीका भी आदेशदिया गया है।

इससे पहलेसुबह उप मुख्यमंत्रीब्रजेश पाठक नेकिंग जार्ज मेडिकलयूनिवर्सिटी के ट्रामासेंटर में जाकरलखीमपुर खीरी मेंबुधवार को सड़कदुर्घटना में घायलोंका हालचाल लिया।उनके साथ कुलपतिडा. बिपिन पुरीके साथ अन्यअफसरों के साथमौके पर पहुंचे।घायलों की हालतदेखने के बादब्रजेश पाठक भावुकभी हो गए।डिप्टी सीएम ब्रजेशपाठक ने वहांपर मौजूद डाक्टरसे सभी घायलोंको समुचित इलाजमुहैया कराने के निर्देशदिए। लखीमपुर खीरीसे बुधवार को 14 घायलों को लखनऊभेजा गया था।

0 views0 comments

Comments


bottom of page