google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया व्यास सेतु व परीक्षित भवन का लोकार्पण


मुजफ्फरनगर, 14 जुलाई 2022 : तीर्थनगरी शुकतीर्थ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ब्रह्मलीन स्वामी कल्याण देव महाराज की 18 वीं पुण्य तिथि पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी प्रतिमा को नमन किया। यज्ञशाला में आयोजित हवन में मंत्रोच्चारण के बीच आहुति दी। इस दौरान उन्होंने व्यास सेतु व परीक्षित भवन का भी लोकार्पण भी किया।डिप्टी सीएम का हेलिकाप्टर सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के श्री शुकदेव आश्रम के हेलीपेड पर उतरा। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत अनेक नेताओं ने उनका स्वागत किया।

डिप्टी सीएम ने व्यास सेतु व परीक्षित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने समाधि मंदिर में ब्रह्मलीन स्वामी कल्याण देव जी महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी प्रतिमा को नमन किया। इसके बाद यज्ञशाला में हवन में मंत्रोच्चारण के बीच आहुति दी तथा प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना। कथा व्यास अचल कृष्ण शास्त्री व सुमन कृष्ण शास्त्री ने शुकतीर्थ व भागवत कथा के महत्व को बताया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने शुकतीर्थ दर्शन पत्रिका का विमोचन किया।

वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने उन्हें वेद की पुस्तक भेंट की। आर्य प्रतिनिधि सभा प्रधान गजेंद्र राणा, डॉ. नीरज शास्त्री, राजेंद्र प्रसाद जी मौजूद रहे। श्री विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ की ओर से सरदार बलविंद्र सिंह, ओम प्रकाश धीमान, नरेश विश्वकर्मा ने डिप्टी सीएम को भगवान विश्वकर्मा का चित्र भेंट किया। विश्वकर्मा एकता समिति अध्यक्ष नाथीराम धीमान एवं महामंत्री बिजेंद्र कुमार धीमान ने भी मौर्य को सम्मानित किया। दवा व्यापार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा के नेतृत्व में दवा व्यापारियों ने डिप्टी सीएम को प्रतीक चिन्ह और अपनी मांगों का ज्ञापन दिया।

मेधावी बच्चों को किया गया पुरस्कृत

डिप्टी सीएम ने कल्याणकारी इंटर कालेज बघरा के मेधावी आदेश कुमार, अनुराग चौधरी, जनता जनार्दन इंटर कालेज बसेड़ा के नमन सिंघल, अभिनव देशवाल, पीटी उषा इंटर कालेज तितावी से दिव्या, आकांक्षा, स्वामी कल्याणदेव इंटर कालेज बघरा से तनु नाशरा मिर्जा, कल्याणकारी इंटर कालेज जागाहेड़ी से आकांक्षा, निधि, जनता इंटर कालेज भोपा से इशिका जावला, अभिजीत, इंटर कालेज भोकरहेड़ी से शिवांक, वंश गुप्ता, महर्षि शुकदेव इंटर कालेज मोरना से देवराज तथा आदित्य कसाना को प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रधानाचार्य फूलचंद्र राकेश कुमार, जितेंद्र वर्मा, एसके.शर्मा, कैप्टन प्रवीण, पूर्व प्रवक्ता गजेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे

डिप्टी सीएम ने कारगिल स्मारक में शहीदों को किया नमन

डिप्टी सीएम ने कारगिल बलिदानी स्मारक पर बलिदानियों को पुष्प चक्र चढ़ाकर नमन किया। यहां पूर्व सैनिक मांगेराम ने ब्रीफिंग करते हुए कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के पराक्रम पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुरेशचंद त्यागी, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, कैप्टन सुधीश फौजी, राजेन्द्र राठी, प्रवेन्द्र राठी, गुड्डू फौजी, मोहिन कश्यप, प्रियंका आदि मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम ने गंगा घाट पर की गंगा आरती

श्री गंगा सेवा समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने गंगा आरती की जहां पर समिति के महामंत्री डॉ.महकार सिंह, अरुण गर्ग, देवेन्द्र आर्य, महेश शर्मा आदि ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन देकर शुकतीर्थ को महाभारत सर्किट में जोड़ने, गंगा पर पुल बनाने, शुकतीर्थ को केन्द्रीय पर्यटन स्थल घोषित करने, गंगा एक्सप्रेस-वे से जोडने की मांग की तथा पदाधिकारियों ने मां गंगा की मूर्ति भेंट की।

9 views0 comments

コメント


bottom of page