google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

डिप्टी सीएम व 6 मंत्रियों सहित 13 विधान परिषद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित


लखनऊ, 13 जून 2022 : उत्तर प्रदेश विधान परिषदकी 13 सीटों परहो रहे चुनावमें सभी उम्मीदवारोंको निर्विरोध निर्वाचितघोषित कर दियागया है। इसमेंयोगी सरकार केसात मंत्रियों सहितभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 9 औरसमाजवादी पार्टी (सपा) के 4 उम्मीदवार शामिल हैं। छहजुलाई को रिक्तहोने वाली विधानपरिषद की 13 सीटोंके लिए चुनावमें सोमवार कोनाम वापसी कीअंतिम समयसीमा केबाद इसकी घोषणाकर दी गई।

दरअसल, विधान परिषदकी 13 सीटों परचुनाव के लिएप्रक्रिया दो जूनसे शुरू हुई।नौ जून कोआखिरी तारीख तकनिर्धारित सीटों के लिए 13 ही नामांकन दाखिलकिए गए। 10 जूनको नामांकन पत्रोंकी जांच मेंसभी नामांकन वैधपाए गए। सोमवारको नाम वापसीकी आखिरी तारीखहै। दोपहर तीनबजे तक कीसमय सीमा बीतनेके बाद नियमानुसारचुनाव की स्थितिन बनने परसभी उम्मीदवारों कोनिर्विरोध निर्वाचित घोषित करदिया गया। निर्वाचनअधिकारी बृजभूषण दुबे नेइसका औपचारिक ऐलानकर दिया। उन्होंनेविधान परिषद सदस्यके लिए निर्वाचितकिए गए प्रत्याशियोंको निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंपदिए हैं।

भाजपा के प्रत्याशी : भाजपा प्रत्याशियों में उपमुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य, पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंहचौधरी, सहकारिता मंत्री जेपीएसराठौर, औद्योगिक विकास राज्यमंत्रीजसवंत सिंह सैनी, पिछड़ा वर्ग कल्याणमंत्री नरेन्द्र कश्यप, आयुषराज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' और अल्पसंख्यक कल्याणराज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारीशामिल हैं। अन्यदो में लखनऊमहानगर अध्यक्ष मुकेश शर्माऔर कन्नौज केपूर्व विधायक बनवारीलाल दोहरे हैं।

सपा केप्रत्याशी : सपा केप्रत्याशियों में स्वामीप्रसाद मौर्य सहित चारप्रत्याशियों ने विधानपरिषद चुनाव केलिए नामांकन कियाथा। इनमें अखिलेशयादव के लिएकरहल विधानसभा सीटछोड़ने वाले सोबरनसिंह यादव केपुत्र मुकुल यादव, सहारनपुर के शाहनवाजखान व सीतापुरके पूर्व विधायकजासमीर अंसारी शामिल हैं।

विधान परिषद मेंभाजपा होगी मजबूत : उत्तर प्रदेश विधान परिषदकी छह जुलाईको 13 सीटें खालीहो रही हैं।इसमें से भारतीयजनता पार्टी कीतीन सीटें खालीहो रही हैं।वहीं, समाजवादी पार्टीके छह सदस्योंका कार्यकाल पूराहो रहा है।इनके अलावा बहुजनसमाज पार्टी केतीन और कांग्रेसकी एक सीटखाली हो रहीहै। भारतीय जनतापार्टी इस चुनावमें सबसे अधिकफायदे में रहीहै। उसने नौसीटों पर जीतदर्ज की है।इस प्रकार सेबसपा और कांग्रेसकी सभी खालीसीटों के अलावासपा की दोखाली सीट भीभाजपा के पालेमें गई है।इससे विधान परिषदमें भाजपा कीस्थिति और मजबूतहोगी।


3 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0