
पीलीभीत, 30 अप्रैल 2023 : जिला प्रशासन वैसे तो स्वच्छ भारत अभियान को समय-समय पर विद्यालय में रेली आदी के मध्यम से जनता को जागरुक किया जाता है और स्वच्छ भारत अभियान के लिए आय सरकारी बजट बंदरबांट किया जा रहा है।

लेकिन हकीकत में क्या हो रहा है यह भी जनता को जानना देखना चाहिए पीलीभीत नगर पालिका परिषद भी साफ-सफाई को बड़े-बड़े दावे करता है और अधिकारियों को गुमराह भी कर रहा है और पीलीभीत के जिला अधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट तो हर जगह जा नहीं सकते हैं तो जो कर्मचारी उनको रिपोर्ट देते हैं वह वही सही मानकर प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी जाती है।
और जिला अस्पताल के तो कहने की क्या बात है जहां रोज हजारों की संख्या में लोग अपना इलाज करवाने आते हैं और वही डॉक्टर उनको देखने के बाद दबा देते हैं और वह जिला अस्पताल दवाओं के साथ-साथ बीमारी भी बांट रहा है जिला अस्पताल के अंदर डॉक्टर के आवास के पास कूड़ा डलवा घर है लेकिन उसके बाद भी वहां सड़कों पर कूड़ा फैला हुआ है और वहां से निकलने पर भयंकर बदबू का सामना करना पड़ रहा है जबकि डॉक्टर के आवास के पास बिल्कुल साफ सफाई रहनी चाहिए लेकिन कोई देखने वाला ही नहीं है डॉक्टर भी मास्क लगाकर निकल जाते हैं जब जिला अस्पताल का यह हाल है तो पूरे पीलीभीत जिला की हालत कैसी होगी जबकि इस समय पूरे देश में कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ रहे हैं उसके बाद भी जिला अस्पताल की यह हालत है।
रिपोर्टर - रमेश कुमार
Comments