पीलीभीत, 22 दिसम्बर 2022 : कल देर रात जिला गन्ना अधिकारी ने एल.एच. शुगर मिल गेट कांटे का औचक निरीक्षण किया। गन्ना आपूर्ति हेतु प्रतीक्षारत किसानों से एसएमएस पर्ची की सहज प्राप्ति तथा उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर के प्रबंधन के बारे में वार्ता की। इस दौरान मिल परिसर में किसानों के विश्राम, प्रसाधन, अलाव तथा प्रकाश की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निमित्त निर्देशित किया। गन्ना परिवहन में लगे वाहनों पर प्रकाश परावर्तक पेंट तथा रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे हैं एवं उनका अभिलेखीकरण भी किया जा रहा है। किसान भाइयों से विभागीय सोशल मीडिया लिंक्स से जुड़कर अद्यतन जानकारी प्राप्त करते रहने, गन्ने की पत्ती ना जलाने तथा ठंड और कोहरे के प्रकोप से बचाव हेतु उपाय करने का अनुरोध किया गया।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments