लखनऊ, 20 अक्टूबर 2022 : दीपावलीसे पहले गुरुवारको वाणिज्य करविभाग की टीमलखनऊ में एक्टिवहो गई। लखनऊमें वाणिज्य करविभाग की जीएसटीकी टीमों नेमिठाई के दोबड़े प्रतिष्ठानों परछापा मारा। लखनऊमें छप्पन भोगके साथ राधेलाल (परंपरा) पर इसछापे से खलबलीमच गई है।
राजधानी लखनऊ कीदो प्रसिद्ध मिठाईकी दुकान परराज्य जीएसटी कीटीमों ने करचोरी के मामलेमें छापा माराहै। छप्पन भोगऔर राधेलाल (परंपरा) के सभी 14 ठिकानोंपर स्टेट जीएसटीकी टीमों नेएक साथ छापामारकर अचानक हीपड़ताल शुरू करदी।
70 अधिकारियों की टीमने एक साथठिकानों पर छापेमारीकी
राज्य कर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) कीटीम ने गुरुवारको छप्पन भोगऔर परंपरा (राधेलाल) के 14 प्रतिष्ठानों परछापेमारी की । 70 अधिकारियों की टीमने एक साथसभी ठिकानों परछापेमारी की। राज्यकर की ज्वाइंटकमिश्नर जैसमीन जैन नेबताया कि औचकछापेमारी में दोनोंकी प्रतिष्ठानोें के 14 दुकानों व कारखानोंमें छोपमारी कीगई। छापेमारी स्टाकरजिस्टर के साथही बिल रसीदसमेत कई दस्तावेजोंका जब्त करकेछानबीन चल रहीहै। दोनों प्रतिष्ठानोंमें दस्तावेजों मेंदर्ज स्टाक सेकहीं अधिक कामाल पकड़ा गयाहै।
राज्य कर केअधिनियम के तहतजांच
राज्य कर केअधिनियम के तहतउनकी जांच कीजा रही है।सदर बाजार स्थितमिष्ठान भंडार छप्पन भोगके यहां गुरुवारसुबह छापा मारागया है। अफसरोंको करोड़ों रुपएके टैक्स चोरीकी आशंका है।सदर बाजार मेंप्रभु दयाल मार्गपर स्थित प्रतिष्ठानपर सुबह विभागकी टीम मेंयहां छापेमारी कीहै। छप्पन भोगके मालिक सेपूछताछ की जारही है। इसकेसाथ ही चौकव सप्रू मार्गस्थित परंपरा मेंभी छापेमारी कीगई।
लखनऊ, अयोध्या औरकानपुर की टीमोंने की पड़ताल
छप्पन भोग औरराधेलाल (परंपरा) के 14 प्रतिष्ठानोंपर स्टेट जीएसटीकी तीन जोनलखनऊ, अयोध्या औरकानपुर की टीमोंने पड़ताल की।इस दौरान करीब 60-70 अधिकारी पड़ताल में लगे।कर चोरी केमामले में छापेके दौरान प्रतिष्ठानके प्रमुख लोगोंसे सभी कागजातउपलब्ध कराने को कहागया। इसके साथही सभी कम्प्यूटरतथा मशीनों कोभी चेक कियागया। स्टेट जीएसटीकी तरफ सेबीते कई वर्षमें यह पहलीबड़ी कार्रवाई कीगई है।
Comments