पीलीभीत, 30 जनवरी 2023 : उत्तर प्रदेश विधान परिषद बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मतदेय स्थल तहसील कार्यालय सदर कक्ष सं0 06 न्यायालय तहसीलदार न्यायिक, तहसील कार्यालय सदर कक्ष सं0 07 न्यायालय नायव तहसीलदार न्यूरिया, तहसील कार्यालय सदर कक्ष सं0 03 व 05 तथा कलीनगर एवं पूरनपुर के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी मतदेय स्थलो का भ्रमण करते हुये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतदेय स्थलों को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मतदाताओं को फारमेट के अनुसार मतदान करने हेतु बताया जाये। मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा कर्मियों से व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन-2023 आज जनपद में सकुशल संपन्न हुआ। जनपद में 13 मतदेय स्थलों पर मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया समस्त मतदान केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान जनपद में कुल 8955 मतदाताओं में से 4340 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और जनपद का मतदान 48.46 प्रतिशत रहा।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments