पीलीभीत, 14 दिसम्बर 2022 : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज ग्राम बिथरा व औरिया की उचित दर विक्रेता मॉडल शॉप दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टाक रजिस्टर को देखा, साथ ही दुकानों में उपलब्ध खाद्यान्न को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित लाभार्थियों को ई पॉश मशीन से खाद्यान्न उपलब्ध कराया, वितरित किये जा रहे खाद्यान्न का वजन कराकर देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा माडल शॉप दुकानों में मेज कुर्सी सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा साथ ही निरीक्षण के दौरान उचित दर विक्रेताओं को मॉडल शॉप दुकानों में विद्युत कनेक्शन, सीसीटीवी कैमरे, रंगाई पुताई सहित अन्य व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Kommentare