google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

डीएम ने टॉपटेन छात्र-छात्राओं को दिए टैबलेट व पुरस्कार


पीलीभीत, 27 जनवरी 2023 : मुख्यमंत्री मेधावी योजनान्तर्गत प्रत्येक वर्ष यूपी बोर्ड के कक्षा 10 एवं 12 उत्तीर्ण करने वाले छात्र/छात्राओं में से जिला स्तर की मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रदेश सरकार की ओर से निःशुल्क टैबलेट एवं पुरस्कार धनराशि प्रदान की जाती है।

जिला स्तर की मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 01 टैबलेट एवं 21 हजार की पुरस्कार की धनराशि प्रदान की जाती है। उक्त योजना से छात्र/छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है।
आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने टैबलेट/पुरस्कार की धनराशि का वितरण समारोह वीरांगना अवन्तीबाई इण्टर कॉलेज में मनाया गया। वितरण समारोह में कक्षा 10 के अनुज गंगवार ने स.वि.म.इ.का बीसलपुर से 94.50 प्रतिशत, अभय गंगवार ने स.वि.म.इ.का बीसलपुर से 94.17 प्रतिशत, संतोष गंगवार ने स.वि.म.इ.का बीसलपुर से 94.17 प्रतिशत, अभिषेक गंगवार ने स.वि.म.इ.का बीसलपुर से 93.83 प्रतिशत, ऋषभ गंगवार स.वि.म.इ.का बीसलपुर से 93.93 प्रतिशत, अंशिका गंगवार अंगूरी देवी स.वि.म.इ.का से 93.50 प्रतिशत, अरविन्द कुमार, राहुल गंगवार व देवेश गंगवार एवं इण्टरमीडिएट के कु0 शुभांशी ने स.वि.म.इ.का बीसलपुर से 91 प्रतिशत, पलक वर्मा ने स.वि.म.इ.का पूरनपुर से 90.80 प्रतिशत, शिवम गंगवार ने स.वि.म.इ.का बीसलपुर से 90.40 प्रतिशत, रशिमी गुप्ता, आशीष सिंह, प्रियांशी शर्मा, शिवम कुमार, अंकित कुमार, लता, शाहिबा बी एवं शीतल गंगवार आदि को सम्मानित किया। उक्त योजना के अन्तर्गत छात्र/छात्रों को निःशुल्क टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल पहनाकर एवं 21-21 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने आयोजित सम्मान समारोह में छात्र/छात्राओं से संवाद किया और साथ ही बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंक प्राप्त एवं भविष्य में निर्धारित लक्ष्य के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि कठिन परिश्रम करते हुए कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में कठिन परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, वीरांगना अवन्तीबाई इण्टर कॉलेज के प्रधानाध्यापक सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-रमेश कुमार

11 views0 comments

Comments


bottom of page