पीलीभीत, 05 दिसम्बर 2022 : जिलाधिकारीप्रवीण कुमार लक्षकार द्वारानिर्माणाधीन राजकीय आयुर्वेदिक कालेजके गर्ल्स हॉस्टलका औचक निरीक्षणकिया गया। निरीक्षणके दौरान जिलाधिकारीने हॉस्टल मेंकराये जा रहकार्यों को देखा।
निरीक्षण के दौरानजिलाधिकारी ने मोरिंग, बालू एवं ईंटकी गुणवत्ता परखीगई। निर्माणाधीन हॉस्टलमें कराये गयेकार्यों में फिनिशिंगमें कमी पाएजाने पर कड़ीनाराजगी व्यक्त करते हुयेसम्बन्धित कार्यदायी संस्था यूपीसिडको को निर्देशदेते हुये कहाकि निर्धारित मानकके अनुरूप समस्तकार्य कराये जाये।साथ ही साथउन्होंने निर्माणाधीन हॉस्टल मेंचल रहे कार्योंमें तेजी लानेके निर्देश दियेगये। जिलाधिकारी द्वाराकार्यदायी संस्था को निर्देशदिये गये कि 31 मार्च 2023 तक समस्तकार्य कराना सुनिश्चितकिया जाये। इस दौरानकार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
コメント