पीलीभीत, 20 अक्टूबर 2022 : जिलाधिकारीप्रवीण कुमार लक्षकार कीअध्यक्षता में उप्रमुख्यमंत्री बाल सेवायोजना अंतगर्त जिला टास्कफोर्स समिति कीबैठक कलेक्ट्रेट स्थितजिलाधिकारी कार्यालयमें सुबह 11 बजेआहूत की गईसर्वप्रथम बैठक मेंप्रगति गुप्ता जिला प्रोबेशनअधिकारी पीलीभीत द्वारा बतायागया कि पीलीभीतमें वर्तमानमें उप्र मुख्यमंत्रीबाल सेवा योजनाकोविड-19 अंतगर्त 75 एव बालसेवा योजना (सामान्य) में 78 बच्चों को लाभान्वितकिया जा चुकाहै।
जिला प्रोबेशनअधिकारी द्वारा जिला टास्कफोर्स समिति केसमक्ष उप्र मुख्यमंत्रीबाल सेवा योजना (सामान्य) के 55 नवीन आवेदनपत्रों एवं उप्रमुख्यमंत्री बाल सेवायोजना कोविड-19 के 16 आवेदन पत्र प्रस्तुतकिये गए ।समिति के सदस्यएवं जिलाधिकारी महोदयद्वारा सम्मुख प्रस्तुत उप्रमुख्यमंत्री बाल सेवायोजना सामान्य/कोविड 19 के सभी नवीनआवेदन पत्रों कागहनता से परिशीलनव विचार विमर्शकिया गया। तत्पश्चातजिलाधिकारी द्वारा बैठक केमाध्यम से जिलाप्रोबेशन अधिकारी को निर्देशितकिया किया गयाकि प्राप्त सभीनवीन आवेदन पत्रोंकी डिजिटली जांचकर पुनः पत्रावलीप्रस्तुत करें।
जिससे जांचोपरांत प्राप्तसभी पात्र लाभार्थियोंको योजना सेलाभान्वित किया जासके अवगत कियाजाता ह कईउ0प्र0 मुख्यमंत्रीबाल सेवा योजनाकोविड 19/सामान्य योजना कोविड 19 महामारी से प्रभावितहोने वाले परिवारोंकी देखभाल एवंसंरक्षण वाले 0 से 18 वर्षके बच्चों कोसंरक्षण व उनकीशिक्षा दिशा इत्यादिको अनवरत जारीरखने के दृष्टिगतसे जनपद में संचालितकी जा रहीहै वह सब्बिकिशोर/किशोरिया जिनके माता पितादोनो अथवा दोनोमें से किसीएक कि मृत्युया वैध संरक्षककी मृत्यु कोविडमहामारी के दौरान 1 मार्च 2020 के बादहो गई होअथवा उप्र मुख्यमंत्रीबाल सेवा सामान्यअंतगर्त 0 से 23 वर्ष तकके वह सभीकिशोर/किशोरियां जिन्होंने 1 मार्च 2020 के बाद किसीभी गंभीर बीमारीया अन्य किसीकारण से मृत्युहो जाने परअपने माता पिताया दोनों /अभिवावक को खोदिया है उन्हेंइस योजना सेलाभान्वित किया जानाहै
उक्तयोजना हेतु आवेदकआवेदन हेतु आवश्यकअभिलेख आय प्रमाणपत्र, आधार, मृत्युप्रमाण पत्र, निवास प्रमाणपत्र, जीवित अभिवावकके साथ बच्चेका फ़ोटो, बच्चेके नाम काखाता, 0 से 5 वर्ष से ऊपरहोने की दशामें स्कूल द्वारा लिखित प्रमाणपत्र 5 से कम आयु होनेपर जन्म प्रमाणपत्र इत्यादि केसाथ जिला प्रोबेशनकार्यालय में आवेदनदिए जाने हेतुप्रस्तुत हो सकतेहै । बैठकमें धर्मेंद्र प्रतापसिंह मुख्य विकासअधिकारी, अरविंद कुमार कार्यक्रमअधिकारी, पुर्णिमा पाण्डे अध्यक्षबा.क.स, तृप्ति मिश्रा सेन्टर मैनेजरवन स्टॉप सेंटर , संरक्षणअधिकारी मीनाक्षी पाठक एवंसंरक्षण अधिकारी रमनदीप कौरउपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comentários