पीलीभीत, 05 नवम्बर 2022 : 70वीं जनपद विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का गांधी स्टेडियम में आयोजन किया गया। आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दीप प्रज्जवलित, मशाल जलाकर व गुब्बारे उड़ाकर शुभारम्भ किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ व कैप पहनाकर जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। विभिन्न विद्यालयो के बच्चों द्वारा रूटमार्च को जिलाधिकारी द्वारा सलामी दी गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित खिलाडियों को अपने सम्बोधन में सम्बोधित करते हुये कहा कि खेलों को खेल भावना के साथ खेले। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक निवास करता है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी ने खिलाडी छात्र/छात्राओं व खेल शिक्षकों से तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता में खेल के नियमों का पालन करते हुए व ईमानदारी से प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया। जीजीआईसी व वीरांगना अवन्तीबाई इण्टर कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इसके साथ साथ सब जूनियर बालक वर्ग व बालिक वर्ग की 600 मीटर की दौड, जूनियर वर्ग बालक, सीनियर वर्ग 800 मी0 दौड व सीनियर बालिका वर्ग एवं जूनियर बालिक वर्ग की 800मी0 दौड तथा लम्बीकूद जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्रीडा सचिव राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश वर्मा, नरेन्द्र सिंह, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, अनीता सिंह, योगेश कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण, खिलाडी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments