google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

डीएम-एसपी ने यातायात जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


पीलीभीत, 01 नवम्बर 2022 : पीलीभीत गांधी प्रेक्षागृह, गांधी स्टेडियम, पीलीभीत में यातायात माह नबम्बर के सम्बन्ध में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी पीलीभीत, प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, दिनेश कुमार पी. द्वारा यातायात माह नवंबर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहनों का अनियंत्रित गति से चलाना होता है यदि वाहन निर्धारित गति में चलाए जाएं तो ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं में होने वाली जान माल की क्षति ना हो। पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को गुड सेमेरिटन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को सड़क सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले व्यक्तियों की निसंकोच तत्काल सहायता उपलब्ध कराना चाहिए ताकि किसी का जीवन बच सके। उन्होंने लोगों से अपील की गुड सेमेरिटन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए तथा ऐसे व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाए, जिन्होंने दुर्घटना के घायलों को समय से अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई है। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा दुर्घटना बहुल क्षेत्रों ब्लैक स्पोर्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया ऐसे स्थानों पर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

एआरटीओ ने बताया कि दुर्घटना आंकड़ों के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले 67 प्रतिशत दो पहिया चालको द्वारा हेलमेट नहीं लगाया गया था इसी प्रकार चार पहिया वाहन की दुर्घटनाओं में जान गवाने वाले लगभग 33 प्रतिशत चालकों द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाई गई थी। अतः सभी को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए, यह आपको सुरक्षा प्रदान करता है। तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मंसूरी अहमद शम्सी द्वारा किया गया। इस मौके पर निर्देश चौहान यातायात प्रभारी यात्री कर अधिकारी राकेश मोहन भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर-रमेश कुमार

27 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0