लखनऊ, 12 मई 2023 : अयोध्या रोड बीबीडी इलाके के दयाराम का पुरवा में ई-रिक्शा की बैटरी चार्चिंग के दौरान धमाका हो गया। हादसे में 25 वर्षीय रोली उसके तीन साल के बच्चे कुंज और नौ वर्षीय भतीजी रिया की मौत हो गई। वहीं पति अंकित और एक भतीजी गंभीर रूप से घायल हुई।
बिना पुलिस को जानकारी दिए घरवालों ने निजी अस्पताल में पांचों को कराया था भर्ती। इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हुई। दो की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। मूल रूप से बाराबंकी के गोसाईन पुरवा मोहम्मदपुर खाला के रहने वाले थे।
Comments