ईद पर फतवा : ना गले मिलना ना हाथ मिलाना, कपड़े जो हैं वही पहनना
- statetodaytv

- May 11, 2020
- 1 min read

ईद पर फतवा : ना गले मिलना ना हाथ मिलाना, कपड़े जो हैं वही पहनना
लखनऊ,
दारुल उलूम फिरंगी महल की तरफ से ईद और अलविदा नमाज के लिए जारी किया गया फतवा..
लॉक डाउन बढ़ने की स्थिति में ईद और अलविदा की नमाज को लेकर फतवा..
ईद के लिए नए कपड़े जरूरी नहीं, जो आपके पास में उन्हीं का इस्तेमाल करें- मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली..
लॉक डाउन बढ़ने पर मस्जिदों को परमिशन न मिलने पर वर्तमान व्यवस्था लागू रहेगी- मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली..

इमाम मोज्जिन के अलावा जो 3 लोग नमाज वर्तमान में पढ़ रहे वहीं ईद और अलविदा की नमाज भी पढेंगे- मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली..
बाकी सभी लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा करें- मौलाना खालिद रशीद..
घर के 4 लोगों में एक व्यक्ति इमामत कर नमाज पढ़ लें- मौलाना खालिद रशीद..
ईद की नमाज आपके घर में हो जाएगी- मौलाना खालिद रशीद..
कोई किसी के घर पर मिलने ना जाए, घर पर ही खुशियां मनाएं- मौलाना खालिद रशीद..
ना किसी के गले मिले, ना हाथ मिलाएं- मौलाना खालिद रशीद..
ईद की नमाज में अल्लाह से दुआ करें कि कोरोना से मुक्ति दें- मौलाना खालिद रशीद
टीम स्टेट टुडे






Comments