google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

चुनाव हारने के बाद भी मंत्रियों की ठसक बरकरार, इंटरनेट पर नहीं किया प्रोफाइल अपडेट


लखनऊ, 27 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेशमें योगी आदित्यनाथसरकार 2.0 का गठनभी होने केबाद भी विधानसभाचुनाव हार गएभारतीय जनता पार्टीके कुछ नेताअभी भी मंत्रीबने हैं। कुर्सीजाने के बादभी इन नेताओंने इंटरनेट मीडियापर अपना प्रोफाइलनहीं बदला है।ठसक बरकरार है। भारतीयजनता पार्टी नेयोगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के गठन में 22 मंत्रियों को दोबारामौका नहीं दियाहै, जबकि कईमंत्री तो चुनावभी हार गए।इनमें से अधिकांशने अभी भीट्विटर प्रोफाइल नहीं बदलाहै। यह तोअभी भी खुदको प्रदेश सरकारका मंत्री हीलिख रहे हैं।इसके साथ हीचुनाव हारने वालेसतीश चंद्र द्विवेदीतथा टिकट नापाने वाली स्वातीसिंह भी प्रोफाइलमें अभी भीमंत्री हैं। जयप्रताप सिंह नेरविवार को प्रोफाइलबदला है।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के गठन में मुख्यमंत्री के साथ ही 53 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इस सरकार ने अपना कार्य भी शुरू कर दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 में उप मुख्यमंत्री रहे डा. दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, जय प्रताप सिंह, अशोक कटारिया, मोहसिन रजा, नीलकंठ तिवारी, महेंद्र सिंह तथा स्वाति सिंह मंत्री नहीं बनाया गया है।



भाजपाके कुछ ऐसेनेता हैं जोपिछली सरकार मेंविधायक तथा मंत्रीथे, लेकिन इसबार या तोचुनाव हार गएया उन्हें इसबार सरकार मेंजगह नहीं मिलीहै। इसके बादभी वह अभीभी सत्ता केरसूख में हैं।कुछ नेताओं नेट्विटर प्रोफाइल भी नहींबदला है। कुछअभी भी खुदको मंत्री लिखरहे हैं। अपने प्रोफाइलमें खुद कोमंत्री लिखने वाले सतीशमहाना कानपुर केमहाराजपुर से लगातारचुनाव जीत रहेहैं। महाना इसबार मंत्री नहींबने हैं। सतीशमहाना ने भीअपनी प्रोफाइल कोनहीं बदला है।



स्वातीसिंह 2017 में लखनऊकी सरोजनी नगरसे विधायक होनेके बाद मंत्रीबनीं। पूर्व विधायकऔर मंत्री रहीस्वाती सिंह कोइस बार भारतीयजनता पार्टी नेटिकट नहीं दिया।अभी तक उन्होंनेअपनी प्रोफाइल ट्विटरपर नहीं बदलीहै वह अभीभी राज्य मंत्रीस्वतंत्र प्रभार महिला कल्याणबाल विकास एवंपुष्टाहार लिख रहीहैं।




इसीतरह से राजेन्द्रप्रताप सिंह उर्फमोती सिंह इसबार प्रतापगढ़ कीपट्टी सीट सेचुनाव हार गएवह अब पूर्वविधायक और पूर्वमंत्री हो चुकेहैं लेकिन इन्होनेभी अभी तकअपनी प्रोफाइल नहींबदली है।




इननेताओं के अलावाकई ऐसे औरमंत्री हैं जिन्होंनेअपनी प्रोफाइल बदलली है। उनमेंश्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथसिंह, जय प्रतापसिंह व सुरेशराणा शामिल हैं।

26 views0 comments

Comments


bottom of page