google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पूर्व MLA बृजेश मिश्र ने लाल टोपी उतारी...सपा से दिया इस्तीोफा, 8 माह में पार्टी से दूरी बनाई


प्रतापगढ़, 22 अगस्त 2022 : प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है l पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए अपने इस्तीफे के प्रति प्रतापगढ़ में सोमवार को पत्रकारों को देते हुए प्रेस वार्ता में उन्होंने इस बात की जानकारी दी l उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रवादी सोच के हैं l पार्टी की सोच राष्‍ट्रवादी नहीं है।

बोले, पार्टी की सोच राष्ट्रवादी नहीं : पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ का आठ माह में ही सपा से मोह भंग हुआ। उन्‍होंने कहा कि चुनाव के समय भाववेश में जल्दबाजी में या पूर्ववर्ती पार्टी में उपेक्षा से आक्रोश के कारण समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। वह सपा में चले तो गए लेकिन वहां की विचारधारा में राष्ट्रवाद का अभाव होने से वह असहज महसूस कर रहे थे l जन हित राष्ट्र हित और समाज हित के साथ कार्यकर्ताओं के हित की बात को वहां वरीयता नहीं देख उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता और दल से पूरी तरह से किनारा कर लिया है l

भाजपा से सपा का थामा था दामन : कांग्रेस से अपनी राजनीति शुरू करने वाले सौरभ बसपा और भाजपा में भी रह चुके हैं l वाह भाजपा से ही सपा में गए थे l इन दिनों फिर से भाजपा और संघ में उनकी नजदीकियां चर्चा में थी l अब वह किस दल में जाएंगे इसका फिलहाल अभी उन्होंने कोई ऐलान तो नहीं किया लेकिन कहा कि राष्ट्रवादी सोच वालों के साथ रहेंगे l

टोपी उतारी और दे दिया इस्तीफा : शहर के सिद्धार्थ होटल में प्रेस वार्ता में मौजूद बृजेश सौरभ ने इस्तीफा की घोषणा करने से पहले तक सपा की लाल टोपी लगा रखी थी। अपनी बात पूरी करते हुए उन्होंने सपा की टोपी उतार कर रख दी और कहा कि आज से सपा से कोई नाता नहीं रहेगा l

7 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0