चौथे चरण की वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान, लखीमपुर खीरी सबसे आगे
- chandrapratapsingh
- Feb 23, 2022
- 1 min read

लखनऊ, 23 फरवरी 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए नौ जिलों के 59 क्षेत्रों में चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का काफी उत्साह दिखा। सुबह से ही वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं। इस चरण में चार मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। 2017 में नौ जिलों की 59 सीटों में से 51 भाजपा गठबंधन के पास थीं। चार पर समाजवादी पार्टी तथा दो-दो पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 प्रतिशत वोट पड़े थे।
पांच बजे लखीमपुर खीरी हो गया आगे
नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में पांच बजे तक कुल 57.45 प्रतिशत मतदान हो गया। 10 घंटे के मतदान के बाद लखीनपुर खीरी ने बाजी मारी है। वहां सबसे ज्यादा 62.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं पीलीभीत में 61.33, सीतापुर में 58.39, हरदोई में 55.29, उन्नाव में 54.05, लखनऊ में 55.08, रायबरेली में 58.40, बांदा में 57.54 तथा फतेहपुर में 57.02 प्रतिशत मतदान हो गया था।
Comments