google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

किसान हमारे भगवान, भविष्य में फ्री बिजली देने पर विचार-ऊर्जा राज्यमंत्री


बागपत, 17 सितंबर 2022 : प्रदेश के ऊर्जाराज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर नेकहा कि पूर्वसरकारों में आठघंटे भी बिजलीनहीं मिलती थी, पर अब भरपूरमिल रही है।किसान हमारे भगवानहैं, जिन्हें बिजलीमूल्य में 50 प्रतिशतछूट दे रहेहैं। भविष्य मेंकिसानों को 100 प्रतिशत फ्रीबिजली देने परविचार किया जारहा है।

नलकूपों पर मीटरलगने का विरोधन करें किसान

शनिवार दोपहर राज्यमंत्रीने लोक निर्माणविश्राम गृह बागपतमें पत्रकार वार्तामें कहा किकिसानों के नलकूपोंपर मीटर बिललेने के लिएनहीं, बल्कि खपतका आंकलन कोलग रहे हैं।इसलिए किसान नलकूपपर मीटर लगनेका विरोध नकरें। बड़ौत मेंलाइन निर्माण घोटालेके सवाल परराज्यमंत्री ने कहाकि एमडी जांचकरा रहे हैं।ये महाराज जीकी सरकार है...गलत कामकरने वाला नहींबचेगा। लाइनलास 70 प्रतिशत था, जो अब 15 प्रतिशतहै। भ्रष्ट ठेकाकर्मियों पर कार्रवाईहोगी। मदरसों केसर्वे के सवालपर बोले किसरकार वह सबकाम करेगी, जोजनता के हितमें होगा।

राज्यमंत्री ने पूछावेतन किस बातका ले रहे

राज्यमंत्री ने डौलाउपकेंद्र का निरीक्षणकिया। यहां परशिकायत रजिस्टर चेक करशुक्रवार को आईशिकायतों पर पूछातो जेई महिपालने जवाब दियाकि वह शुक्रवारको नहीं आए।इस पर राज्यमंत्रीने एसडीओ शशिभूषणगुप्ता को फटकारलगाई। राज्यमंत्री एसडीओसे बोले किवेतन किस बातका ले रहे, जो कुछ पतानहीं रखते।

प्रदर्शनी में देखीप्रधानमंत्री के जीवनकी झांकी

राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमरने प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के जन्मदिनकी 72वीं वर्षगांठपर कलक्ट्रेट स्थितलोकमंच पर ‘कहानीभारत मां केसच्चे सपूत की’प्रदर्शनी का फीताकाटकर शुभारंभ किया।डीएम राज कमलयादव, सीडीओ विद्यानाथशुक्ल के साथही आम जनने प्रधानमंत्री केव्यक्तित्व पर आधारितचित्र देखे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page