google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

किसानों ने सरकार की बजाय आढ़तियों को बेचा गेहूं


लखनऊ, 17 जून 2023 : प्रदेश में इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पिछले 17 वर्षों में सबसे कम गेहूं खरीद हुई है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश में 60 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके सापेक्ष पहली अप्रैल से 15 जून तक क्रय केंद्रों के माध्यम से प्रदेश में सिर्फ 2.19 लाख टन गेहूं खरीदा जा सका है जो कि लक्ष्य का 3.66 प्रतिशत है।

प्रदेश में इस वर्ष गेहूं खरीद के लिए खोले गए 5890 क्रय केंद्रों में से 103 केंद्रों पर एक छंटाक भी गेहूं नहीं बेचा गया। इससे पहले वर्ष 2006-07 में इससे भी कम गेहूं खरीद हुई थी। तब प्रदेश में 0.49 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। इस वर्ष गेहूं का बाजार भाव एमएसपी से ज्यादा होने के कारण किसानों ने क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने में रुचि नहीं दिखाई। वहीं असमय बारिश और ओले गिरने से भी गेहूं खरीद प्रभावित हुई। सरकार ने इस वर्ष गेहूं का एमएसपी 2,125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था।

छह जिलों में लक्ष्य के सापेक्ष एक प्रतिशत भी खरीद नहीं

इस वर्ष प्रदेश के छह जिलों में लक्ष्य के सापेक्ष एक प्रतिशत भी गेहूं खरीद नहीं हुई है। इनमें आगरा फिसड्डी है। आगरा में इस साल 48000 टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके सापेक्ष 15 जून तक 211.25 टन यानी 0.44 प्रतिशत गेहूं खरीद ही हो सकी थी। कानपुर नगर में लक्ष्य के सापेक्ष 0.7 प्रतिशत गेहूं खरीदा गया है। यहां 57000 टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य है जबकि खरीद हुई है 398.49 टन। बस्ती में 0.72 प्रतिशत गेहूं खरीद हुई है। यहां 87,000 टन खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष 625.34 टन गेहूं खरीदा गया है। जिलावार लक्ष्य के सापेक्ष लखीमपुर खीरी में 0.8, हरदोई में 0.86 और पीलीभीत में 0.91 प्रतिशत गेहूं खरीदा गया है।

बुंदेलखंड का पलड़ा भारी, सर्वाधिक खरीद चित्रकूट मंडल में

गेहूं खरीद में इस वर्ष बुंदेलखंड का पलड़ा भारी रहा है। जिन पांच मंडलों में गेहूं की सर्वाधिक खरीद हुई है, उनमें दो-दो बुंदेलखंड व पश्चिम तथा एक पूर्वांचल का है। गेहूं की सर्वाधिक खरीद चित्रकूट मंडल में हुई है। यहां 15 जून तक 41,076.58 टन गेहूं खरीदा गया। दूसरे नंबर पर झांसी मंडल है जहां 34,194.78 टन गेहूं खरीदा गया है। 19,504.62 टन गेहूं खरीदने वाला मुरादाबाद मंडल तीसरे पायदान पर है। मीरजापुर और अलीगढ़ मंडल चौथे और पांचवें स्थान पर हंै। मीरजापुर मंडल में 13,463.63 और अलीगढ़ मंडल में 12,239.88 टन गेहूं खरीदा गया है।

लक्ष्य के सापेक्ष खरीद में चित्रकूट मंडल अव्वल

मंडलवार लक्ष्य के सापेक्ष सर्वाधिक 20.14 प्रतिशत गेहूं खरीद चित्रकूट मंडल में हुई है। दूसरे स्थान पर झांसी मंडल (11.63 प्रतिशत) और तीसरे पर मीरजापुर मंडल (7.65 प्रतिशत) है। लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद में सबसे पीछे बस्ती, लखनऊ और बरेली मंडल हैं।

जिलावार खरीद में हमीरपुर आगे तो आगरा फिसड्डी

इस साल सर्वाधिक 18,154.5 टन गेहूं हमीरपुर जिले में खरीदा गया है। दूसरे नंबर पर झांसी है जहां 14,187.18 टन खरीद हुई है। महोबा तीसरे पायदान पर है। यहां 11,396.85 टन गेहूं खरीदा गया है। वहीं प्रदेश में सबसे कम खरीद आगरा में हुई है जहां सिर्फ 211.25 टन गेहूं खरीदा गया है। सबसे कम खरीद वाले जिलों में गाजियाबाद दूसरे और कन्नौज तीसरे स्थान पर है। गाजियाबाद में 259.8 टन और कन्नौज में 298.95 टन खरीद हो सकी है।

0 views0 comments

Comments


bottom of page