लखनऊ, 17 सितंबर 2022 : अमेरिकी एजेंसी एफबीआई केवांछित रत्नेश भूटानी कोशुक्रवार की रातको आगरा केसंजय प्लेस सेमेरठ की एसटीएफने गिरफ्तार करलिया। उसके खिलाफयौन हिंसा केमामले में अमेरिकामें प्राथमिकी दर्जहुई थी। जिसकेबाद वहां सेभाग कर मुंबईआ गया, यहांफिल्म प्रोड्यूसर बनगया। एक फिल्मबना अपने भाईको लांच किया।आरोपित के रत्नेशके खिलाफ इंटरपोलने रेड कार्नरनोटिस जारी कियाथा। इंटरपोल नेइस वर्ष जुलाईमें सीबीआई सेउसे गिरफ्तार करप्रत्यर्पण करने मेंमदद मांगी थी।
मेरठ एसटीएफके अधीक्षक कुलदीपनारायण ने अपरपुलिस अधीक्षक बृजेशकुमार सिंह केनेतृत्व में आरोपितरत्नेश भूटानी की गिरफ्तारीके लिए टीमबनाई थी। छानबीनके दौरान एसटीएफमेरठ को पताचला कि अमेरिकीएजेंसी एफबीआइ से वांछितरत्नेश भूटानी शुक्रवार आगरामें मौजूद थे।टीम ने आरोपितको संजय प्लेसस्थित केनरा बैंकमंडलीय कार्यालय परिसर सेगिरफ्तार कर लिया।एसटीएफ को पूछताछमें आरोपित रत्नेशभूटानी ने बतायाकि वह मूलरूपसे गाजियाबाद केथाना मोदी नगरके गोविंदपुरी कारहने वाला है।
वह वर्ष 1996-97 में कैंसर लैब मेंकाम करने कैलीफोर्नियाअमेरिका गया था।वहां पर उसकेचाचा रहते हैं।कुछ समय बादअमेरिकी लड़की से शादीकर ली। जिसपर वहां कीनागरिकता मिल गई।वहां पर अपनेखिलाफ प्राथमिकी दर्जहोने पर मुंबईभाग आया। रत्नेशने एसटीएफ कोबताया कि मुंबईमें उसने केशवफिल्मस के नामसे फिल्म प्रोड्यूसिंगकंपनी बना ली।अपने भाई कोएक फिल्म बनाकरलांच किया। वहमेरठ, आगरा औरगुरुग्राम आदि जगहोंपर छिपकर रहरहा था।
अपने विरुद्धरेड कार्नर नोटिसजारी होने केबाद से वहकाफी सतर्क होगया था। मुंबईसे आने केबाद उसने मेरठमें अमलतास होटलएवं रिसोर्ट काकाम शुरू करदिया। जिसे कुछसाल बाद उसनेसाहिबाबाद के रहनेवाले सभरवाल कोलीज पर देदिया। लाकडाउन केदौरान उसका सभरवालसे विवाद होगया था। अपरपुलिस अधीक्षक बृजेशकुमार सिंह नेबताया कि एफबीआइके आग्रह परवांछित रत्नेश भूटानी केखिलाफ इंटरपोल नेरेड कार्नर नोटिसजारी हुआ था।आरोपित को सीबीआइद्वारा दिल्ली की मददप्रत्यर्पण न्यायालय पटियाला कोर्टदिल्ली में प्रस्तुतकिया गया था।वहां से उसेजेल भेज दियागया।
Comments