पीलीभीत, 22 मार्च, 2023 : स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत राज्य मिशन निदेशक एसबीएम नगरीय के आदेशानुसार स्वच्छोत्सव-2023 कार्यक्रम नवदेवी सम्मान समारोह का आयोजन गोमती सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वि./रा. रामसिंह गौतम व परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नवदेवी सम्मान समारोह के अन्तर्गत रखी गई विभिन्न नौ श्रेणीयों में 3-3 महिलाऐं और समस्त निकायो के नगर पालिका परिषद पीलीभीत, बीसलपुर, पूरनपुर एवं नगर पंचायत बरखेडा, बिलसण्डा, जहानाबाद, कलीनगर, न्यूरिया हुसैनपुर, गुलडिया भिण्डारा, पकडिया नौगवां से कुल 27 महिलाओं का चयन किया गया। जिसमें चयनित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमन्ओ देकर सम्मानित किया गया। नवदेवी सम्मान समारोह में जनपद के जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता, डोर टू डोर, स्त्रोत पृथक्करण, आशीष वचन के साथ मण्डल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय नवदेवी सम्मान समारोह ओर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिये बेहतर प्रर्दशन करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान आर0के0भार्गव (अधिशासी अधिकारी न0प0परि0पूरनपुर), गिरीजा शंकर वर्मा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक (एस0बी0एम0नगरीय), शोभित सिंह जिला समन्वयक (एस0बी0एम0नगरीय), आबिद अली प्रभारी अधिशासी अधिकारी (सफाई एवं खाद्य निरीक्षक), अमर किशोर (स्टोर लिपिक), अशोक सेक्सेना (स्वास्थ्य अधिष्ठान), शंकर कुमार (जन्म-मृत्यु लिपिक), द्युलोक कुमार सहित इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Комментарии