पीलीभीत, 11 दिसम्बर 2022 : राजकीय पॉलीटेक्निक पूरनपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह में नवागत छात्र छात्राओं का स्वागत व अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कलीनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत टांडा गुलाब राय स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक पूरनपुर में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के स्वागत व अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की विदाई के उपलक्ष्य में भव्य अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह मुख्य अतिथि ,डॉ तेजबहादुर सिंह तेजू ,जेएम बी अंचल गुप्ता व महेश मोहिनी कालेज के अमित मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व अन्य लोगों द्वारा कॉलेज में पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता में विजई छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य यज्ञ प्रकाश आर्य ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहा कि इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 2016-17 मे हुई थी।स्थापना के दौरान कॉलेज में सिर्फ एक ट्रेड उपलब्ध थी लेकिन वर्तमान में कॉलेज में तीन ट्रेडे उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक पूरनपुर बरेली मंडल में छात्रों की पहली पसंद है।इस अवसर पर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कालेज की अंजलि गंगवार,मोहिनी मिश्रा ,अभिषेक मौर्य, सुजाता राजेश सिंह व अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के एचओडी मुकेश सिंह ,डॉ नितिन कुमार पाल,अनुज वंशवार,रोहित कुमार बोक्सा, रामप्रकाश, प्रदीप कुमार सहित डॉ विवेक सिंह,भगवती सिंह, हृदेश त्रिगुणायत व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नितिन कुमार पाल द्वारा किया गया।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments