उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार पांचों आरोपी आज पुलिस की रिमांड पर, खुलेंगे कई राज
- chandrapratapsingh
- Apr 4, 2023
- 1 min read

प्रयागराज, 4 अप्रैल 2023 : दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस और एसटीएफ इस केस की जांच कर रही है। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड में एक के बाद एक लगातार कई खुलासे हो रहे हैं।
पुलिस की रिमांड पर आरोपी
सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने पुलिस द्वारा दी गई रिमांड अर्जी स्वीकार कर ली थी। इसके बाद आज मंगलवार को पुलिस गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए प्रयागराज जेल पहुंची। पांचों गिरफ्तार आरोपियों अरशद कटरा, नियाज़ अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद और राकेश कुमार को पुलिस कस्टडी रिमांड में ले जा रही है।
पूछताछ में एक वकील भी मौजूद रहेगा
मंगलवार को रिमांड पर लेने से पहले पुलिस सभी आरोपियों का मेडिकल कराएगी, फिर अपने साथ ले जाएगी। रिमांड के दौरान होने वाली पूछताछ में एक वकील भी मौजूद रहेगा। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों के साथ टॉर्चर या थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाए।
Comentarios