google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

बाढ़ प्रभावित 5 जिलों में पहुंचे सीएम योगी, पीड़तों से बोले-आपदा के वक्त सरकार आपके साथ


लखनऊ, 12 अक्टूबर 2022 : मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेबुधवार को प्रदेशके बाढ़ प्रभावितअयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्तीऔर बहराइच कादौरा किया। इसदौरान उन्होंने पांचोंजिलों का हवाईसर्वेक्षण करने केसाथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइचमें स्थलीय निरीक्षणकिया। सीएम योगीने यहां बाढ़पीड़ितों से मुलाकातकर उन्हें राहतसामग्री वितरित की औरउनका हाल जाना।पत्रकार वार्ता करते हुएसीएम योगी नेकहा कि इसआपदा में सरकारआपके साथ हैऔर आपकी हरसंभव मदद करेगी।उन्होंने बताया कि बाढ़के हालत औरराहत बचाव कार्योंको लेकर आजबैठक ली गयीहै और मंत्रीसमूह को सभीजिलों में भेजागया है। साथही साथ बाढ़प्रभावित जनपदों का खुदउनके द्वारा दौराभी किया जारहा है।

विजयदशमी के बादआई बाढ़ अप्रत्याशित

सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि पहले बाढ़अगस्त और सितंबरमहीने के बीचमें आती थी।इस बार हमलोग यह मानकरचल रहे थेकि बाढ़ नहींआएगी। यद्यपि पिछले 3-4 वर्षों में नदियोंपर बहुत कार्यहुआ है, जिससेबाढ़ काफी हदतक रुक गईथी, लेकिन इसबार अक्टूबर माहमें विजयदशमी केबाद आई यहबाढ़ अप्रत्याशित है।पिछले दस दिनोंमें भारी बारिशहुई है। पहलेसूखे के कारणकिसान परेशान थाऔर जब बरसातआई है तोखड़ी फसल कोनुकसान पहुंचा है। उन्होंनेकहा कि सूखाऔर बाढ़ कीवजह से जिनकिसानों की फसलोंका नुकसान हुआहै उनके सर्वेका आदेश दियागया है। रिपोर्टआते ही हमसभी पीड़ित परिवारोंको आर्थिक सहायताउपलब्ध कराएंगे।

बलरामपुर के 280 सेअधिक गांव बाढ़से प्रभावित

बाढ़ग्रस्त जिलों केदौरे के क्रममें सीएम योगीआदित्यनाथ सबसे पहलेबलरामपुर पहुंचे, जहां उन्होंनेकहा कि यहांके 280 से अधिकगांव बाढ़ सेप्रभावित हैं। मैंनेअभी उतरौला औरबलरामपुर सदर केगांवों का निरीक्षणकिया है। इनसभी गांवों मेंराहत कार्य युद्धस्तर पर होइसका मैंने निर्देशदिया है। पीड़ितपरिवारों को पर्याप्तसंख्या में राहतपैकेट वितरित कियाजाए, इसके निर्देशदिए गए हैं।बलरामपुर जिले मेंथोड़ी समस्या हुईहै क्योंकि बलरामपुर- गोंडा मुख्य मार्गकट गया है, तुलसीपुर- बलरामपुर और बलरामपुरउतरौला वाला मार्गबाधित हो गयाहै। इसको ध्यानमें रखते हुएप्रशासन अपने स्तरपर कार्य कररहा है। जनप्रतिनिधिभी राहत औरबचाव कार्य मेंलगे हुए हैं।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपीलकरते हुए कहाकि वह अन्यसभी कार्य स्थगितकरते हुए पीड़ितपरिवारों को राहतसामग्री उपलब्ध करवाएं। उन्होंनेकहा कि यहआपदा है इसकामुकाबला सभी कोमिलकर करना होगा।

श्रावस्ती में राहतऔर बचाव कार्ययुद्धस्तर पर जारी

श्रावस्ती के दौरेपर पहुंचे सीएमयोगी आदित्यनाथ नेकहा कि इसवर्ष प्रदेश केकरीब 15 जिले बाढ़से प्रभावित हैं।मैं आश्वस्त करानेआया हूं किकिसी भी आपदामें सरकार आपकेसाथ खड़ी है।उन्होंने कहा किबाढ़ग्रस्त क्षेत्र के दौरेके क्रम मेंआज मैं यहांपहुंचा हूं, 13 अक्टूबर कोमैंने जलशक्ति मंत्रीको भेजा था।श्रावस्ती जिले में 114 गांव बाढ़ग्रस्त हैं, जिसमे 50 गांव ज्यादा प्रभावित हैं।राहत और बचावकार्य को युद्धस्तरपर चलाने केलिए शासन कीतरफ से पहलेही निर्देश जारीकर दिया गयाथा। बाढ़ नियंत्रणके लिए एडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएससी की फ्लडयूनिट और पुलिसके जवानों कोपहले ही तैयारकर दिया गयाथा। जिन गांवोंमें पहुंचना मुश्किलथा, वहां सेपीड़ितों को सुरक्षितनिकालने के लिएव्यवस्था की गई।इसके लिए प्राइवेटनाव और स्टीमरकी व्यवस्था भीपहले ही करदी गई थी।

स्वच्छता और शुद्धपेयजल की व्यवस्थाकी जाए

बहराइच के दौरेपर पहुंचे सीएमयोगी आदित्यनाथ नेकहा कि बाढ़ग्रस्तक्षेत्रों से प्रभावितलोगों को निकालकरसुरक्षित स्थानों पर पहुंचायाजा रहा है, आज सुबह सेही मैं बाढ़ग्रस्तक्षेत्रों का दौराकर रहा हूं।उन्होंने कहा किडबल इंजन कीसरकार पीड़ा औरदुख की इसघड़ी में हरपीड़ित परिवार केसाथ हैं। सरकारकी तरफ सेजनहानि होने परपीड़ित परिवार कोचार लाख रुपये, पूरी तरह सेमकान क्षतिग्रस्त होनेपर मुख्यमंत्री आवासयोजना के तहतआवास, आंशिक रूपसे क्षतिग्रस्त हुएमकानों के लिएआपदा राहत केतहत सहायता राशिऔर पशुहानि परभी सरकार कीतरफ से आर्थिकसहायता दी जारही है।

कम्युनिटी किचन कीव्यवस्था शुरू कीजाए

सीएम योगीने जिला प्रशासनको निर्देश देतेहुए कहा किजिन बाढ़ प्रभावितक्षेत्रों में भोजनबनाने की व्यवस्थानहीं है वहांपर कम्युनिटी किचनप्रारम्भ किया जाए।इसमें भी अगरपरेशानी हो तोदोपहर और शाममें लांच पैकेटउपलब्ध करवाये जाएं। सीएमयोगी ने कहाकि सांप, बिच्छुऔर कुत्ते केकाटने का मामलाआता है तोउसकी वैक्सीन पहलेसे ही सभीसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों कोउपलब्ध कराई जाचुकी है। बाढ़का पानी जहांउतर रहा हैउन गांवों मेंस्वच्छता, सैनेटाइजेशन और शुद्धपेयजल की व्यवस्थाकी जाए।

राहत पैकेटमें ये देरही सरकार

बाढ़प्रभावितक्षेत्रोंकादौराकरतेहुएसीएमयोगीआदित्यनाथनेकहाकिप्रत्येकबाढ़पीड़ितकोराहतपैकेटउपलब्धकरवाएजारहेहैं।इसमेंआटा, चावल, गेहूं, चना, भूजा, दालतेल, नमक, दियासलाई, मोमबत्ती, बाल्टी, लंचपैकेट, दवाकीकिटआदिसामग्रीजिलाप्रशासनद्वाराउपलब्धकराईजारहीहै।

1 view0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0