देहरादून, 25 सितंबर 2022 : यमकेश्वरप्रखंड के अंतर्गतगंगा भोगपुर मेंस्थित रिसॉर्ट मेंकार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी कोआज रविवार कोनम आंखों सेविदाई दी जानीहै। लेकिन उसकेस्वजनों नेअंतिम संस्कारकरने से मनाकर दिया है।
अंकिता हत्याकांड कोलेकर लोगों मेंगम व गुस्साबरकरार है। श्रीनगरमें अंकिता कीपोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करनेकी मांग कोलेकर लोगों नेबदरीनाथ हाईवे जाम किया।अंकिता के स्वजनने भी पोस्टमार्टमरिपोर्ट मिलने के बादही अंतिम संस्कारकरने की बातकही है। मोर्चरीके बाहर लोगोंने हंगामा किया।
पुलिस प्रशासन कीवार्ता विफल, रखी चारमांगे
पुलिस प्रशासन नेअंकिता के पितावीरेन्द्र सिंह भंडारी से बातकी, लेकिन उनकीवार्ता विफल रही।वहीं अंकिता केपिता ने लोगोंसे अपील कीवह प्रदर्शन केदौरान सड़कें जामन करें। इसदौरान उन्होंनेभीड़ से पूछाकि क्याकिया जाए तोलोगों ने कहाकि मांगे पूरीहोने तक प्रदर्शनजारी रहेगा।
इस दौरानप्रदर्शनकारियों ने चारमांगे रखीं। उन्होंने कहा किअंकिता की फाइनलपोस्टमार्टम रिपोर्टसार्वजनिक की जाए।आरोपितों को फांसीदी जाए। अंकिताके परिवार कोएक करोड़ रुपयेका मुआवजा दियाजाए और परिवारके एक सदस्य कोनौकरी दी जाए।
जो भीसरकारी सहायता हमसे होसकेगी करेंगे : सीएमधामी
मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंहधामी ने कहाकि अंकिता केपिता ने सभीसे अपील कीहै। वह संस्कार करनाचाहते हैं। सभीकार्रवाई तय समयसे हो रहीहैं। कतई कोताहीनहीं बरती जाएगी।सभी पर सख्त कार्रवाईकी जाएगी। एसआइटीने अपना कामशुरू कर दियाहै।
आरोपित कोई भीहो ऐसी घटनाको बर्दाश्तनहीं किया जाएगा।जल्दी सेजल्दी कार्रवाईहो इसके लिएप्रयास किए जारहे हैं। फास्ट ट्रेकहो या आरोपितको सजा दिलानेकी बात होहम पूरी तरहसंकल्पित हैं। जोभी सरकारी सहायताहमसे हो सकेगीसरकार करेगी।
अंकिता के शवको अभी श्रीनगरमोर्चरी में रखागया है। अंतिमसंस्कार करवाने को लेकरउपजिलाधिकारी अजयबीर सिंह कीस्वजन व प्रदर्शनकारियोंसे बातचीत जारीहै। दूसरी ओरअवैध व पंजीकरणके बिना चलरहे रिजार्ट कोलेकर पूरे प्रदेशमें जांच जारीहै।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिककरने की मांग
वहीं श्रीनगरमें भारी संख्या मेंलोग प्रदर्शन केलिए पहुंचे। इसदौरान अंकिता केशव की पोस्टमार्टमरिपोर्ट सार्वजनिक करने औरहत्यारों को फांसीकी सजा देनेकी मांग कोलेकर आक्रोशित जनताने नेशनल हाईवेपर जाम लगादिया।
श्रीनगर में मेडिकलकॉलेज की मोर्चरीके पास आक्रोशितजनता ने नेशनलहाईवे पर जामलगा दिया। प्रदर्शनमें विश्वविद्यालय केछात्रों के साथही व्यापारी औरबुजुर्ग तथा बड़ीसंख्या में महिलाएंभी शामिल हैं।श्रीनगर और श्रीकोटगंगानालीके बाजार भीबंद हैं।
रिसॉर्ट के बैकग्राउंडका विश्लेषण कररही एसआइटी
एसआइटी इंचार्ज पीआरदेवी ने बतायाहै कि उन्होंने रिसॉर्ट केकर्मियों को पुलिसस्टेशन बुलायाहै। हम हरएक के बयानदर्ज करेंगे। हमरिसॉर्ट के बैकग्राउंडका विश्लेषण कररहे हैं। अंकिताके वाट्सएप चैट्सकी भी जांचकी जा रहीहै।
पुलिस ने पैतृकघाट में सुरक्षाव्यवस्थाबनाई
रविवार को श्रीनगरमें पैतृक घाटमें अंकिता काअंतिम संस्कारकिया जाना है।जिसे लेकर यहांपुलिस बल तैनातकिया गया है।वहीं प्रदेश भरमें अंकिता हत्याकांड से आक्रोशहै। जगह-जगहधरने और प्रदर्शनहो रहे हैं।उत्तराखंड कीबेटी को इंसाफदिलाने के लिएहाथ उठ रहेहैं। इसे देखतेहुए पुलिस नेपैतृक घाट मेंसुरक्षा व्यवस्था बनाईहुई है।
शनिवार को पोस्टमार्टमके बाद एम्सऋषिकेश से अंकिताभंडारी का शवशाम लगभग सातबजे श्रीनगर पहुंचा।देर हो जानेके कारण स्वजनने मृतका काअंतिम संस्कार रविवारको आइटीआइ केपास स्थित पैतृकघाट पर करनेका फैसला किया।
सनसनीखेज खुलासे
प्रशासन ने अंकिताके शव कोबेस अस्पताल कीमोर्चरी में रखवाया।आइटीआइ घाट केसाथ ही मोर्चरीपर भी अतिरिक्तपुलिस बल तैनातकिया गया है।उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह स्वयंव्यवस्थाओं पर निगरानीरखे हुए हैं।
श्रीनगर में पुलिसबल तैनात
इससे पूर्वप्रशासन को दोपहरबाद जैसे हीअंकिता का अंतिमसंस्कार श्रीनगर में करनेकी सूचना मिली, तो उपजिलाधिकारी अजयवीरसिंह ने नगरनिगम की टीमके साथ तुरंतआइटीआइ घाट पहुंचकरवहां की व्यवस्थाओंको चाक चौबंदकरवाया। पुलिस बल भीतैनात रहा।
शाम कासमय होने परउपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह नेनेशनल हाईवे सेघाट तक बिजलीकी रोशनी कीअतिरिक्त व्यवस्था भी सुनिश्चितकरवाई। दोपहर बाद तीनबजे से हीनगर निगम केअधिकारियों और अन्यविभागों के अधिकारियोंके साथ उपजिलाधिकारीघाट पर मौजूदरहे। शाम लगभगसात बजे अंकिताका शव एंबुलेंससे श्रीनगर पहुंचा।देर होने केकारण उपजिलाधिकारी नेशव को बेसअस्पताल स्थित मोर्चरी मेंरखवा दिया था।
भाजपा नेता केपुत्र के रिसार्टमें काम करनेवाली रिसेप्शनिस्ट अंकिताभंडारी की हत्याको लेकर ऋषिकेशमें उबाल है।विभिन्न संगठनों के सदस्योंने घाट चौराहापर जाम लगाकरसरकार के खिलाफप्रदर्शन किया।उपस्थित लोगों ने भाजपानेता विनोद आर्यके पुत्र पुलकितआर्य सहित तीनोंआरोपितों को फांसीकी सजा देनेकी मांग कीहैं। कहा किसरकार इस मामलेकी फास्ट ट्रैकपर सुनवाई करअंकिता भंडारी के परिवारको न्याय दिलाए।सूचना पाकर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविसैनी यहां पहुंचेऔर उन्होंने प्रदर्शनकारियोंसे बात की।करीब एक घंटाजाम लगाने केबाद जाम खोलदिया गया।
Comments