google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

फुरसतगंज में एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग, पेड़ से टकाराकर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा पायलट


अमेठी, 13 जून 2022 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उडानएकादमी फुरसतगंज में इग्रवाका विमान सोमवारको पूरे कालेका पुरवा तेंदुआगांव के पासपेड़ से टकराकरखेत में गिरगया। जिससे वहक्षतिग्रस्त हो गया।हादसे में प्रशिक्षुपायलट बाल बालबच गया। प्रशिक्षणले रहे अभयकुमार उर्फ ईश्वरीभाई पटेल निवासीगुजरात 2021 बैच केहैं। वह सोमवारको अकादमी सेलगभग दस बजेविमान से उड़ानभरी थे।

पूरे कालेका पुरवा मेंकरीब 11 बजे विमानपेड़ से टकराकरखेत में गिरगया। उसका अगलाहिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।विमान का पहियाभी बाहर निकलगया। उसके गिरतेही मौके परग्रमीणों की भीड़एकत्रित हो गई।हादसे के बादइग्रवा प्रशासन के अधिकारीसहायक एडमिन आफिसरगोपा कुमार एडमिनआफिसर संदीप पुरी, सिक्योरिटी आफिसर अलोक तिवारी, मेंटीनेंस अधिकारी गोपाल जीआदि मौके परपहुंच गए। उन्होंनेहादसे की जानकारीली।
मामूली रूप सेचोटिल पायलट कोअकादमी के अस्पतालप्रथम उपचार केलिये भेजा गया।अधिकारियों ने बतायाकि पायलट ट्रेनिंगपर निकला था।जहाज लगभग दोहजार फीट कीऊंचाई पर उड़रहा था। ग्रामीणपूरे काले निवासीमुस्ताक ने बतायाकि बाइक सेवह घर जारहा था। इसीबीच विमान कोलड़खड़ाते हुए वहदेखे। वहीं बाइकखड़ी कर दी।जहाज खेत मेंजा गिरा। मुस्ताकने दौड़कर जहाजका दरवाजा खोला।पायलट को उतारकर छाए मेंले आए।

मोबाइल अकादमी प्रशासनको हादसे कीजानकारी दी। इंदिरागांधी राष्ट्रीय उडानअकादमी के इंजीनियरनिरंजन जैन नेबताया कि घटनाकी जांच डीजीसीएदिल्ली व लखनऊके अधिकारी कीओर से कीजाएगी। उसके बादही सही जानकारीमिल पाएगी। तहसीलदारपवन शर्मा वक्षेत्राधिकारी डा. अजयकुमार थाना, प्रभारीनिरिक्षक मनोज सोनकरदल बल केसाथ मौके परपहुंचे और जानकारीली। इसके पहलेभी 2019 में आजमगढ़भी प्रशिक्षण काएक विमान दुर्घटनाग्रस्तहो चुका है।अकादमी के पासडायमण्ड डीए 42 के 13 जहाजहै। टीवी-20 एकव जेड एलआइएनएक जहाज है।

4 views1 comment
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0