बरेली, 21 जून 2023 : बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत नगर भूमि सीमारोपण विभाग के गाटा संख्या-72 मि0, 29 मि0 एवं 399 मि0 जिसका कुल क्षेत्रफल-9981 वर्गमी0 ग्राम करैली एवं ग्राम महेशपुर ठकुरान से अतिरिक्त रिक्त घोषित भूमि का कब्जा बरेली विकास प्राधिकरण को प्राप्त हुआ था।
राज्य सरकार की इस भूमि पर अवैध भू-माफियाओं द्वारा बाउन्ड्रीवाल, गेट एवं सड़क आदि का निर्माण करते हुए कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। इस कब्जे के विरूद्व उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के विशेषकार्याधिकारी गौतम सिंह, सहायक अभियन्ता अनिल कुमार एवं अवर अभियन्तागण , प्रवर्तन टीम द्वारा मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए राज्य सरकार की बेशकीमती भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस भूमि का बाजारी मूल्य लगभग रूपये-10.00 करोड़ है।
उक्त भूमि को सुरक्षित रखने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य करते हुए वृक्षारोपण का कार्य कराया जायेगा। उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा सभी सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया है कि राज्य सरकार के स्वामित्व वाली सीलिंग विभाग से बरेली विकास प्राधिकरण को प्राप्त भूमियों का सर्वे करा लिया जाये तथा किसी भी सीलिंग की भूमि पर अवैध कब्जा पाये जाने पर उसे तत्काल खाली कराया जाये तथा अवैध कब्जेदारों से व्यय सम्बन्धी समस्त क्षतिपूर्ति की बसूली भी की जाये।
Comments