लखनऊ, 26 सितंबर 2022 : गोल्फ क्लब मेंरविवार को हुईहंगामेदार मीटिंग के बादसोमवार को कैप्टनआदेश सेठ नेकहा कि अकेलेअध्यक्ष को कमेटीभंग करने काअधिकार नहीं है।क्लब के महासचिवसंदीप दास औरकोषाध्यक्ष समेत पांचकार्यकारिणी सदस्यों ने अध्यक्षएवं पूर्व आइएएसमुकुल सिंघल कोहटाकर कैप्टन आदेशसेठ को कार्यवाहकअध्यक्ष की जिम्मेदारीसौंपते हुए अगलेचुनाव तक गोल्फक्लब के संचालनकी बात कही।
सोमवार को पत्रकारवार्ता में कैप्टनआदेश सेठ नेकहा कि मुख्यमंत्री, राज्यपाल और सेनाध्यक्षको क्लब कास्थायी लाइफ मेंबरबनाने का प्रावधानथा। 31 मार्च 2019 को कार्यवाहकअध्यक्ष जेपीएस सियाल नेगुपचुप तरीके से क्लबके नियम मेंसंशोधन करके आनरेरीलाइफ मेंबर कोभी जोड़ दियागया, जिसमें मुख्यसचिव के साथन्यायिक प्रबुद्धजनों को शामिलकिया गया। इससंशोधन के बाद 21 ज्यूडीशरी सदस्यों को निश्शुल्कसदस्यता भी दीगई।
रविवार को भंगहुई थी कमेटी
अक्टूबर 2021 को क्लबके चुनाव केएक माह बादहम लोगों कोनियम में संशोधनकी जानकारी हुईतो इस बारेमें अध्यक्ष मुकुलसिंघल को बतायागया। उस दौरानतो अध्यक्ष नेइसको गलत बतातेहुए बदलने कीसहमति दे दी, पर रविवार कोहुई एजीएम मेंजब इसे पारितकरने का प्रस्तावदिया गया तोवह भड़क गएऔर क्लब केअकाउंट का मुद्दाउठाकर अचानक हीपूरी कमेटी भंगकरने का फरमानसुना दिया। कैप्टनआदेश सेठ नेकहा कि सोसाइटीएक्ट के तहतअध्यक्ष के पासकार्यकारिणी भंग करनेका अधिकार नहींहै। कार्यकारिणी भंगकरने के लिए 14 दिन की नोटिसऔर बहुमत साबितकरना पड़ता है।
मैं 21 ज्यूडीशरी केसदस्यों के खिलाफनहीं
कैप्टन ने कहाकि हम क्लबमें आनरेरी लाइफमेंबर के रूपमें शामिल 21 ज्यूडीशरीके सदस्यों केखिलाफ नहीं हूं।इसके लिए नियममें बदलाव चाहतेहैं। जहां तकक्लब के अकाउंटको लेकर अध्यक्षमहोदय की रायकी बात हैतो उन्होंने खुदही हस्ताक्षर किएहै। इसमें विवादकी कोई बातही नहीं है।
एक सालपहले दो शीर्षअफसरों के बीचहुआ था मुकाबला
बतातेचलेंकीकरीबएकसालपहलेप्रतिष्ठितगोल्फक्लबकेचुनावमेंउत्तरप्रदेशकेदोशीर्षअफसरोंकेबीचजबमुकाबलाहुआतोउसमेंराजस्वपरिषदकेतत्कालीनअध्यक्षमुकुलसिंघलनेतत्कालीनअपरमुख्यसचिवसूचनानवनीतसहगलकोहराकरअध्यक्षकीकुर्सीहासिलकीथी।अभीचुनावकोएकसालपूराहोनेमेंकुछदिनशेषहैं।
Comments