google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

गोरखपुर को सीएम योगी ने दी 144 करोड़ की 61 परियोजनाओं की सौगात


गोरखपुर, 15 मई 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने गोरखपुर को 144 करोड़ रुपये की लागतकी 61 परियोजनाओं कीसौगात दी। रविवारको तारामंडल केमहंत दिग्विजय नाथपार्क में आयोजितशिलान्यास व लोकार्पणकार्यक्रम में मुख्यमंत्रीने विकास योजनाओंको जल्द सेजल्द पूरा करनेके निर्देश दिए। सुबह तकरीबन 11 बजे कार्यक्रमस्थल पर पहुंचेमुख्यमंत्री ने सबसेपहले महंत दिग्विजयनाथकी प्रतिमा परपुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंनेविकास योजनाओं कोजल्द से जल्दपूरा कराने केनिर्देश दिए। परियोजनाओंमें सड़क, संपर्कमार्ग, बाढ़ सुरक्षा, शिक्षा आदि शामिलहैं।

मुख्यमंत्री ने पांचटीबी रोगियों केस्वजन को पोषणकिट, भूसा दानकरने वालों कीप्रशस्ति पत्र दिया। इस दौरान महापौर सीताराम जायसवाल, सांसद रविकिशन, कमलेशपासवान, राज्यसभा सदस्य जयप्रकाशनिषाद, विधायक श्री रामचौहान, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, राजेशत्रिपाठी, डॉ. विमलेशपासवान, श्रवण निषाद आदिमौजूद रहे। मुख्यमंत्रीने 33.16 करोड़ रुपयेकी लागत वालीग्रामीण अभियंत्रण विभाग औरगोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 40 परियोजनाओं कालोकार्पण किया। उनके हाथों 111.33 करोड़ रुपये की लागतवाली आवास विकासपरिषद, बाढ़ खंडऔर लोक निर्माणविभाग की 21 परियोजनाओंका शिलान्यास किया।शिलान्यास वाली परियोजनाओंमें ज्यादातर बाढ़बचाव के उपायोंसे जुड़ी हैं।साथ ही गोलामें कस्तूरबा गांधीबालिका छात्रावास (लागत 2 करोड़ 16 लाख 55 हजार रुपये) तथा राजकीय आईटीआईचरगांवा में ऑडिटोरियम (लागत 4 करोड़ 52 लाख रुपये) के निर्माण कार्यशामिल हैं।

शनिवार को होनाथा 61 परियोजनाओं केलोकार्पण एवं शिलान्यास

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिंचाई विभाग एवं लोकनिर्माण विभाग की 61 परियोजनाओंके लोकार्पण एवंशिलान्यास के लिएशनिवार को कार्यक्रमआयोजित था लेकिनसंयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपतिके निधन परघोषित राजकीय शोकके कारण कार्यक्रमस्थगित कर दियागया था। कार्यक्रममें करीब 33.16 करोड़रुपये लागत कीपरियोजनाओं का लोकार्पणओर 111.33 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाओं का शिलान्यासहुआ।

12 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0