google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

गोरखपुर को तीन हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम योगी


गोरखपुर, 26 नवबंर 2022 : अगलेआठ दिनों मेंगोरखपुर को करीबतीन हजार करोड़रुपये की साैगातमिलने जा रहीहै। इस बीचमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके तीन दौरेहोंगे और हरबार करोड़ों रुपयेकी परियोजनाओं कालोकार्पण व शिलान्यासकिया जाएगा। इसबार जिन परियोजनाओंका शिलान्यास कियाजाना है, उनसेशहर में जलभराव, जाम की समस्यासे काफी हदतक निजात मिलसकेगी और रोजगारके अवसर भीबढ़ेंगे। इस बीच 28 नवंबर की सुबहमुख्यमंत्री गृहस्थ जीवन मेंप्रवेश करने वालेएक हजार जोड़ोंको आशीर्वाद भीदेंगे।

27 नवंबर को 1822 करोड़ रुपये, 30 नवंबर को 200 करोड़ कीमिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री 27 नवंबर को दोपहरबाद गोरखपुर आएंगे।वह स्पोर्ट्स कालेजमें आयोजित कार्यक्रममें 1822 करोड़ रुपये लागतकी चार महत्वपूर्णपरियोजनाओं का शिलान्यासकरेंगे। इनमें खजांची परफ्लाईओवर, गोड़धोइया नाला कानिर्माण, गोरखपुर सीवरेज योजनाजोन सी भागदो एवं भटहट-बांसस्थान मार्ग काचौड़ीकरण शामिल है। 30 नवंबरको गीडा दिवसके अवसर परगीडा में आयोजितकार्यक्रम में करीब 200 करोड़ रुपये की लागतसे प्लास्टिक पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्री, 132 केवी ट्रासंमिशनउपकेंद्र व अन्यओजनाओं का शिलान्यासव लोकार्पण शामिलहै। चार दिसंबरको नगर निकायचुनाव के दृष्टिगतप्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजनकिया जाएगा औरउसी कार्यक्रम मेंकरीब 950 करोड़ रुपये कीचार परियोजनाओं काशिलान्यास किया जाएगा।

27 नवंबर को इनपरियोजनाओं का होगाशिलान्यास

गोड़धोइया नाला परियोजना

करीब 10 किलोमीटर में फैलेइस प्राकृतिक नालेको पक्का बनायाजाएगा। त्वरित आर्थिक विकासयोजना के तहतनाले के निर्माणव उसके दोनोंओर सड़क निर्माणके लिए शासनने 474 करोड़ 42 लाख रुपयेस्वीकृत किए हैं।नाले की प्रारंभिकबिन्दु पर चौड़ाई 10 मीटर जबकि अंतिमबिन्दु यानी रामगढ़तालके पास 20 मीटरहोगी। अमृत योजनाके तहत सीवरेजव्यवस्था को भीइससे जोड़ा जाएगा, उसके लिए जल्दही बजट मंजूरहोने की उम्मीदहै। इसके अतिरिक्तजमीन के मुआवजेके रूप मेंभी अच्छी-खासीधनराशि खर्च होगी।गोड़धोइया नाला केपक्का बनाए जानेके बाद बड़ेक्षेत्र में जलभराव की समस्यासे निजात मिलसकेगी और रामगढ़तालमें गंदा पानीनहीं जाएगा।

गोरखपुर सीवरेज जोन सीपार्ट टू योजना

रोहिन नदी मेंगिरने वाले तीननालों (स्टेपिंग स्टोन नाला, बरगदवा गांव जालाननाला व महेसरामोहरीपुर नाला) से संबंधित 21 वार्डों को सीवरेजनेटवर्क से आच्छादितकिया जाएगा। इसपर 561 करोड़ 34 लाख रुपयेखर्च किए जाएंगे।इस योजना केअंतर्गत 188.47 किलोमीटर सीवर लाइनबिछाई जाएगी, 30 एमएलडीका एक सीवरेजट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापितकिया जाएगा। इससे 43 हजार 963 सीवर गृहसंयोजन का लाभमिलेगा।

भटहट-बांसस्थान मार्ग चौड़ीकरण

भटहट क्षेत्र के पिपरीमें प्रदेश कापहला आयुष विश्वविद्यालयस्थापित होने केबाद इस मार्गपर यातायात बढ़नेकी संभावना है।जिसे देखते हुएइस मार्ग कोचौड़ा करने कानिर्णय लिया गया।करीब 11.61 किलोमीटर लंबी इससड़क के चौड़ीकरणपर 689 करोड़ 35 लाख रुपयेखर्च किए जाएंगे।

चार दिसंबर के कार्यक्रम

सिक्सलेन एवं फोरलेनफ्लाईओवर : 429 करोड़ 49 लाख 39 हजाररुपये लागत सेबनने वाली ट्रांसपोर्टनगर-पैडलेगंज की ओरकरीब 2.2 किलोमीटर लंबे सिक्सलेन फ्लाईओवर वइससे देवरिया बाईपासको जोड़ने केलिए चार लेनफ्लाईओवर का शिलान्यासकिया जाएगा।

देवरिया बाईपास मार्ग काचौड़ीकरण : देवरिया बाईपास केफोरलेन में चौड़ीकरणकार्य का शिलान्यासभी किया जाएगा। 9.5 किलोमीटर लंबी इससड़क पर 399 करोड़ 34 लाख रुपये खर्च किएजाएंगे। इस मार्गको स्मार्ट बनायाजाएगा।

रामगढ़ताल परियोजना

इसके साथ हीरामगढ़ताल परियोजना के अंतर्गतनौकायन से देवरियाबाईपास शिवमंदिर तथा वाणिज्यकरभवन तक चारलेन में चौड़ीकरणव सुदृढ़ीकरण कार्यके लिए 67 करोड़ 34 लाख 88 हजार रुपयेखर्च किए जाएंगे।

राप्ती नदी मेंंगिरने वाले नालेका इंटरसेप्शन डायवर्जन

राप्ती नदी मेंगिरने वाले कटनिया-महेवा नाले केइंटरसेप्शन डायवर्जन एवं ट्रीटमेंटसे संबंधित परियोजनाका भी शिलान्यासकिया जाएगा। इसपर 53 करोड़ तीन लाखरुपये खर्च किएजाएंगे। इस योजनाके पूरा होनेके बाद राप्तीनदी में दूषितजल नहीं गिरेगा।

गीडा में मिलेगीसौगात

मुख्यमंत्री 30 नवंबर को गोरखपुरऔद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवससमारोह में शामिलहोकर करीब 200 करोड़रुपये के विकासकार्यों का शिलान्यासव लोकार्पण करेंगे।उनके हाथों प्लास्टिकपार्क, रेडीमेड गारमेंट पार्कतथा फ्लैटेड फैक्ट्रीका शिलान्यास भीहोगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्ससमिट 2023 के पूर्वमुख्यमंत्री का गीडादौरा प्रदेश मेंनिवेश के माहौलको और मजबूतकरने के लिहाजसे अत्यंत महत्वपूर्णहोगा। उम्मीद जताईजा रही हैकि गीडा दिवससमारोह में बड़ेपैमाने पर निवेशप्रस्ताव मिल सकतेहैं।

1 view0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0