google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सरकार गरीबों को अपने हाल पर नहीं छोड़ सकती- PM Modi


नई दिल्ली, 02 नवम्बर 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली के कालकाजी में 3,024 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली के गरीब परिवारों को पक्के घरों की चाबियां सौंपी। उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि हजारों झुग्गीवासियों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने बताया कि कालकाजी एक्सटेंशन के पहले फेज में 3000 से अधिक घरों का निर्माण किया गया है।

गरीब भाई-बहनों के लिएबहुत बड़ा दिन

उन्होंने इस दौरानकहा, 'दिल्ली केसैकड़ों परिवारों और हजारोंगरीब हमारे भाई-बहनों के लिएये बहुत बड़ादिन है। सालोंसे जो परिवारदिल्ली की झुग्गियोंमें रह रहेथे आज उनकेजीवन की नईशुरुआत होने जारही है।' उन्होंनेआगे कहा किआज के समयदेश में जोसरकार है वहगरीब की सरकारहै। सरकार गरीबोंको अपने हालपर ही नहींछोड़ सकती है।

गरीबों पर सरकारका ध्यान

उन्होंने कहा किआज के समयमें देश कीनीतियों और निर्णयोंके केंद्र मेंगरीब हैं। पीएममोदी ने आगेकहा, 'शहर मेंरहने वाले गरीबभाई-बहनों परभी हमारी सरकारउतना ही ध्यानदे रही है।' उन्होंने कहा किदिल्ली में 40 लाख सेज्यादा गरीबों को बीमासुरक्षा कवच दियागया है। इसकेसाथ ही दवाइयोंका खर्च कमकरने के लिए 'जन औ​षधिकेंद्र' की भीयहां सुविधा है।उन्होंने अपने संबोधनमें कहा किजब जीवन मेंसुरक्षा होती हैतो गरीब निश्चिंतहोकर गरीबी सेबाहर निकलने केलिए भी जीजान से जुटजाता है।

दिल्ली मेट्रो कातेजी से हुआविस्तार

पीएम मोदीने दिल्ली कोसभी प्रकार कीसुविधाओं से लैसशहर बनाने परजोर देते हुएकहा, 'केंद्र सरकारका लक्ष्य हैकि हम दिल्लीको देश कीराजधानी के अनुरूपएक शानदार औरसभी प्रकार केसुविधा संपन्न शहर बनाएं।' उन्होंने आगे कहाकि दिल्ली केविकास को गतिदेने के लिएहमने जो कामकिए हैं यहांके लोग उसकोदेख रहे हैं।उन्होंने कहा, '2014 में जबहमारी सरकार आईथी, तो दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ 190 किलोमीटर रूट परही मेट्रो चलाकरती थी। आजदिल्ली-एनसीआर में मेट्रोका विस्तार बढ़करलगभग 400 किलोमीटर तक होचुका है।


10 views0 comments

留言


bottom of page