google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

राज्यपाल आनंदीबेन बोलीं-छात्र नेताओं के पीछे न घूमे छात्र, अपना करियर संवारें


गोरखपुर, 26 सितंबर 2022 : राज्यपाल और प्रदेशके राज्य विश्वविद्यालयोंकी कुलाधिपति आनंदीबेनपटेल ने विश्वविद्यालयके छात्रों कोछात्रनेताओं के पीछेघूमकर समय बर्बादन करने कीसलाह दी है।कहा है किछात्रनेताओं का लक्ष्यपार्षद, विधायक और सांसदबनना है लेकिनछात्रों का लक्ष्यशिक्षा के क्षेत्रमें करियर संवारनाहै। ऐसे मेंउन्हें इसी दिशामें खुद कोकेंद्रित करना चाहिए।राज्यपाल सोमावर को मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकीविश्वविद्यालय के सातवेंदीक्षा समारोह में बतौरअध्यक्ष संबोधित कर रहीथीं।

अगले लक्ष्यके लिए शुरूकरें काम

राज्यपाल में बेहतरपरिणाम के लिएसामूहिक प्रयास पर जोरदिया है। कहाहै कि हमेंआनंद और उत्साहके साथ सामूहिकप्रयास से हीउच्च कोटि कीसफलता प्राप्त होसकती है। उन्होंनेलगातार काम करतेरहने पर जोरदेते हुए कहाकि मदन मोहनमालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने बीतेदिनों नैक काग्रेड हासिल करबधाई का कार्यकिया है लेकिनयहां के छात्रोंऔर शिक्षकों कोयही पर ठहरनानहीं चाहिए बल्किअगले लक्ष्य केलिए काम शुरूकर देना चाहिए।

गांव कीसमस्याओं पर करेंशोध

अगर वर्ल्डरैंकिंग में अपनास्थान बनाना हैतो लगातार कामकरते रहना होगा।इस अवसर परउन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रोंको गांव कीसमस्याओं पर शोधकार्य करने कीसलाह दी। कहाकि छात्र केवलपाठ्यक्रम तक हीसीमित ना रहेबल्कि अपने सामाजिककर्तव्य व दायित्वको भी समझें।दीक्षा समारोह में उन्होंनेमहामना मदन मोहनमालवीय के व्यक्तित्वकी चर्चा करतेहुए कहा किहमें संस्था कीनींव रखने वालेकभी भूलना नहींचाहिए। राज्यपाल ने बढ़रहे वृद्धाश्रम परचिंता जताई औरछात्रों से कहाकि वह अपनीअपने माता-पिताका सम्मान करें।उनके प्रति अपनेकर्तव्य का पालनजरूर करें।

1290 विद्यार्थियों को प्रदानकी उपाधि

दीक्षा समारोह मेंराज्यपाल ने 1290 विद्यार्थियों कोउपाधि प्रदान कीऔर 39 टॉपरों कोअपने हाथों सेगोल्ड मेडल पहनाया।समारोह में दीक्षांतसंबोधन एमजी मोटर्सके प्रबंध निदेशकराजीव चाबा नेदिया। विशिष्ट अतिथिके तौर परमौजूद प्रदेश सरकारके प्राविधिक शिक्षामंत्री आशीष पटेलने छात्रों कोकरियर के बेहतरीके टिप्स दिए।

0 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0