नोएडा, 20 फरवरी 2022: ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी छह एवेन्यू के निवासियों ने बिल्डर पर अनधिकृत तरीके से शुल्क वसूलने का आरोप लगाया है। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी के गलत पते को दुरुस्त कराने के एवज में बिल्डर अनधिकृत तरीके से शुल्क मांग रहा है। सोसायटी निवासी अनिता प्रजापति ने बताया कि दिसंबर 2021 में प्राधिकरण ओएसडी संतोष कुमार ने मध्यस्ता कर बिल्डर प्रबंधन व निवासियों के बीच वार्ता कराई थी।
उस दौरान बिल्डर प्रबंधन की तरफ से आश्वासन मिला था कि जल्द सोसायटी के गलत पते को दुरुस्त करवा दिया जाएगा, लेकिन अब प्रत्येक फ्लैट मालिक से इस एवज में सात सौ रुपये की डिमांड की जा रही है। जो गलत है।
सोसायटी निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि सोसायटी का पता बिल्डर की वजह से गलत हुआ है। अब उसे ठीक करवाने की जिम्मेदारी भी बिल्डर की होनी चाहिए। सोसायटी निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि गलत पता होने से अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन का गठन नहीं हो पा रहा है।
留言