google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

Nuclear Powered Countries - किसके पास कितने हथियार, कौन कितना ताकतवर

इजराइल और ईरान में चल रही जंग का मुख्य कारण ईरान द्वारा परमाणु हथियारों के निर्माण की ओर आगे बढ़ना है। इजराइल को अंदेशा है कि ईरान की परमाणु शक्ति उसके अस्तित्व पर खतरा बन सकती है।यही कारण है कि इजराइल ने हमलों की शुरुआत ईरान के परमाणु क्षमता वाले ठिकानों से की।


आइये जानते हैं कि वर्तमान में परमाणु हथियार रखने वाले देश कौन कौन से हैं और इस मामले में कौन कितना शक्तिशाली है।


रूस : 5,449 परमाणु हथियार और 1,710 तैनात कर रखे हैं।


अमेरिका : कुल 5,277 और 1,670 तैनात


चीन : कुल 600 और तैनात 24


फ्रांस : कुल 290 और 280 तैनात


यूनाइटेड किंगडम : कुल 225 और 120 तैनात


भारत : कुल परमाणु हथियार 180


पाकिस्तान : कुल 170


इज़राइल : कुल 90 परमाणु हथियार


उत्तर कोरिया : 50 परमाणु हथियार


वर्तमान सुरक्षा और विस्तार की गतिविधियाँ:


रूस एवं अमेरिका: कुल स्टॉक में कमी आई है लेकिन तैनात हथियारों की संख्या स्थिर व उच्च बनी हुई है ।


चीन: तेजी से विस्तार कर रहा है—500 से बढ़कर 600 हथियार; 2030 तक 1,000 तक पहुंचने की संभावना ।


भारत व पाकिस्तान: दोनों क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा में हथियार स्टॉक बढ़ा रहे हैं (180 व 170 वारहेड क्रमशः) ।


उत्तर कोरिया: करीब 50 वारहेड तैनात हैं, संभव निर्माण क्षमता 90 तक ।


इज़राइल: अनुमानित स्टॉक-90 वारहेड, देश ‘परमाणु अस्पष्टता’ रखता है ।


निम्न देश परमाणु हथियार विकसित या निर्माण की प्रक्रिया में हैं:


1. ईरान: वर्तमान में सीमित रूप में यूरेनियम समृद्धि कर रहा है।यहां परमाणु हथियार का एक्टिव निर्माण नहीं हुआ है, लेकिन क्षमता उभर रही है ।माना जा रहा है कि एक हफ्ते में ईरान परमाणु हथियार बनाने के समीप था लेकिन इजराइल के हमलों ने उसे पीछे धकेल दिया।


2. उत्तर कोरिया: पहले से ही लगभग 50 हथियार रख चुका है और न्यूक्लियर एवं मिसाइल सिस्टमों को विकसित कर रहा है ।

3. दक्षिण कोरिया, जापान, जर्मनी: अभी तक परमाणु हथियार नहीं बनाए, लेकिन तकनीकी रूप से 'न्यूक्लियर लैटेंसी' की स्थिति में हैं; दक्षिण कोरिया संसद में स्पष्टीकरण के आधार पर 6 महीनों में हथियार बना सकता है ।

विवेक तिवारी
विवेक तिवारी

यानी कुल 9 देश परमाणु हथियार रखते हैं, जिनकी कुल संख्या 12,300 है इनमें से 3,800 बाकायदा तैनात हैं।


परमाणु हथियार की दौड़ को रोकने के लिए 1968 में एनपीटी (NPT) यानी non proliferation treaty को अपनाया गया जिस पर 191 देशों ने दस्तखत किए थे। इनमे ईरान भी था लेकिन अब ईरान संधि तोड़कर परमाणु हथियार बनाने पर आमादा है।1970 में यह संधि लागू हुई।लेकिन भारत, पाकिस्तान और इज़राइल ने इस पर हस्ताक्षर नही किये और परमाणु हथियार बना रखे हैं । उत्तर कोरिया ने संधि पर दस्तखत किए थे लेकिन बाद में 2003 में वो बाहर आ गया और अब परमाणु हथियार रखता है।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0