google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

गुरुद्वारा में मत्था टेककर बोले, कश्मीरी हिंदू की पीढ़ियां तेग बहादुर के बलिदान की ऋणी


आगरा, 9 अक्टूबर, 2022 : ताजनगरी में फिल्मकुछ खट्टा होजाए की शूटिंगको आए अभिनेताअनुपम खेर Anupam Kher कोयहां के स्मारकऔर ऐतिहासिक स्थलपसंद आ रहेहैं। ताजमहल देखनेके साथ उन्होंनेगुरु तेग बहादुरसाहिब की स्मृतियांसंजोए गुरुद्वारा गुरुका ताल केदर्शन किए। अनुपमखेर ने लिखाकि कश्मीरी हिंदूकी पीढ़ियां गुरुतेग बहादुर साहबजी महाराज केबलिदान की ऋणीरहेंगी।

कश्मीरी ब्राह्मण परिवारसे ताल्लुक रखतेहैं अनुपम खेर

अनुपम खेर दोदिन पूर्व गुरुद्वारागुरु का तालपहुंचे थे। उन्होंनेगुरुद्वारा में प्रार्थनाकी। गुरुद्वारा केशांत वातावरण मेंबैठकर प्रार्थना करनेको उन्होंने अपनासौभाग्य माना है।उन्होंने गुरुद्वारा के मुखीसंत बाबा प्रीतमसिंह का आभारजताया है। अनुपमखेर का जन्मकश्मीरी ब्राह्मण परिवार मेंवर्ष 1955 में शिमलामें हुआ था।यही वजह मानीजा रही किहिंद की चादरके नाम सेप्रसिद्ध गुरु तेगबहादुर साहिब के बलिदानको गुरुद्वारा गुरुका ताल मेंजाकर उन्होंने यादकिया। हिंदू धर्मकी रक्षा कोगुरु तेग बहादुरने बलिदान कियाथा। उन्होंने गुरुद्वारागुरु का तालसे ही गिरफ्तारीदी थी। यहांआज भी वहस्थल हैं, जहांउन्हें रखा गयाथा। अनुपम खेरने फिल्म दकश्मीर फाइल्स The Kashmir Files में कश्मीरीपंडित का किरदारनिभाया था। इसफिल्म को काफीसराहना मिली थी।

अनुपम खेर फिल्मकी शूटिंग केलिए 27 सितंबर को आगराआए थे। उन्होंनेविमान से शूटकिया हुआ आगराका वीडियो पोस्टकिया था। आगराको सुंदर शहरबताते हुए अपनी 532वीं फिल्म की शूटिंगके लिए आनेकी बात उन्होंनेकही थी। 30 सितंबरको गुरु रंधावाके साथ फिल्मके सेट सेस्क्रिप्ट पढ़ते हुए उन्होंनेफोटो पोस्ट कीथी। दो अक्टूबरको वह ताजमहलदेखने पहुंचे थे।ताजमहल को बहुतखूबसूरत बताते हुए उन्होंनेलोगों से स्मारकदेखने आने कीअपील की थी।पांच अक्टूबर कोउन्होंने फिल्म का पोस्टरपोस्ट किया था।जिससे फिल्म कानाम कुछ खट्टाहो जाए होनेकी जानकारी सामनेआई थी। दशहराके दिन उन्होंनेफिल्म के सेटपर रावण केपुतले का दहनकिया था औरबचपन की स्मृतियोंको साझा कियाथा। शुक्रवार कोवह गुरुद्वारा गुरुका ताल गएथे और शनिवारको कमला नगरमें फिल्म कीशूटिंग की थी।

पुराना शहर देखनेकी है अनुपमखेर की इच्छा

अनुपम खेर पुरानाशहर देखने केइच्छुक हैं। उन्होंनेगाइड से यहइच्छा जताई थी।गाइड ने उन्हेंलोगों द्वारा पहचाननेकी बात कहीथी। अनुपम नेकहा कि वहसब सम्भाल लेंगे।हैट लगाने केसाथ मास्क पहनलेंगे। इससे कोईउन्हें पहचान नहीं सकेगा।

2 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0