हैंड टू हैंड फाइटिंग Sports Championship 2025 जबलपुर में संपन्न, महाराष्ट्र बना चैंपियन
- statetodaytv
- 6 days ago
- 1 min read

जबलपुर। रणीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित नेशनल हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन हुआ। देश भर से आए करीब 300 खिलाड़ियों ने इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दर्शकों को जबरदस्त मुकाबलों का रोमांच अनुभव कराया।
प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि उत्तर प्रदेश ने दूसरा और उत्तराखंड ने तीसरा स्थान हासिल किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने जिस अनुशासन और जुझारूपन का परिचय दिया, उसने आयोजन को यादगार बना दिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अभिलाष पांडे रहे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और कहा कि "इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करती हैं।"
इस अवसर पर HSFI से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश लिमये, उपाध्यक्ष आकाश शर्मा, और स्टेट वुशु एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सचिव मास्टर मनोज गुप्ता प्रमुख रहे।
HSFI के अध्यक्ष मास्टर प्रदीप शिंदे और महासचिव डॉ. संतोष कुमार राव के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का संचालन हुआ। आयोजन में मास्टर राहुल मेश्राम की भूमिका को विशेष रूप से सराहा गया, जिनके समर्पण और प्रयासों से कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सका।
प्रतियोगिता के सभी मुकाबले तकनीकी दृष्टि से उच्च स्तर के रहे, जिनमें खिलाड़ियों की फुर्ती, रणनीति और मानसिक मजबूती देखने लायक थी। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले वर्षों में इस खेल को और व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने की योजना है।
Comments