![](https://static.wixstatic.com/media/86428f_dc371d92179840d18c0bca51de57a044~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_551,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/86428f_dc371d92179840d18c0bca51de57a044~mv2.jpg)
जयपुर, 3 अगस्त 2023 : हरियाणा में बीते दिनों शुरू हुई हिंसा लगातार जारी है। इस हिंसक झड़प के दौरान कई लोगों के घर और दुकानों को जला दिया गया।
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आरोपियों को पकड़ने के सवाल पर कहा था कि राजस्थान सरकार आरोपियों को पकड़े। वहीं, अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनोहर लाल खट्टर की बात का जवाब ट्वीट कर दिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर मीडिया में बयान देते हैं कि राजस्थान पुलिस की हरसंभव मदद करेंगे परन्तु जब हमारी पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो हरियाणा पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया बल्कि राजस्थान पुलिस पर FIR तक दर्ज कर ली। जो आरोपी फरार हैं उन्हें तलाशने में हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है। खट्टर जी हरियाणा में हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम रहे हैं और अब सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं जो उचित नहीं है।
बता दें कि बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मोनू मानेसर की गिरफ्तार को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मोनू मानेसर के ऊपर इससे पहले एक केस राजस्थान में दर्ज है। राजस्थान सरकार को हमने कहा है कि जिस तरह की भी मदद हमारी सरकार से चाहिए हम करने के लिए तैयार हैं। राजस्थान पुलिस उसे ढूंढ रही है। कहां है कोई इनपुट हमारे पास नहीं है। उनके पास है या नहीं ये हम कह नहीं सकते हैं।
आप दुनिया में किसी भी देश में चले जाइए...'
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप कहीं भी चले जाइए, दुनिया में किसी भी देश में चले जाइए, हर व्यक्ति की सुरक्षा पुलिस के द्वारा करना संभव नहीं होता है। हमारी 130 करोड़ आबादी है, हरियाणा की 2.80 करोड़ आबादी है। वहीं, हमारी पुलिस 50 से 60 हजार है। इसलिए ये वातावरण बनाना पड़ता है। हम बार-बार अपील भी करेंगे। हां, उसमें अगर कोई सीमा लांघेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
साइबर टीम कर रही जांच- खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक के बाद एक कई सवालों के जवाब में कहा कि हमारी साइबर टीम जांच में लगी है कि मेवात क्षेत्र में कितने फोन, किसे, कब और क्यों किए गए। इनसे किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने जिन जरूरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की जरूरत है, वहां कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं। यह व्यवस्था सभी जगहों पर की जा रही है।
コメント