google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

गुरु को अपने बीच पाकर निहाल हुए संडा के सत्संगी


पीलीभीत, 30 अप्रैल 2023 : जब एक बार मनुष्य गुरु की शरण में आ जाता है तो गुरु हमेशा सानिध्य बना कर रखता है। अक्सर लोग दुख तकलीफ, बुरे दौर या परेशानी में यह भूल जाते हैं कि जब गुरु ने उनकी जिम्मेदारी ले ली है तो उनका बेड़ा भव से पार होना निश्चित है। काल का चक्र कैसे भी घूमे गुरु के रहते भयभीत होने की जरुरत नहीं।

हजारों सत्संगियों के आत्मबल और मनोबल को बढ़ाते ये शब्द हैं देवेंद्र मोहन भैया जी महाराज के, जिनका सत्संग संडा के पंचायत घर में आयोजित हुआ। भैया जी ने कहा कि स्वामी दिव्यानंद जी महाराज कहते थे - मानव सेवा ही प्रभु भक्ति है। हर मनुष्य की आत्मा में परमात्मा का वास है। जिसे आत्मबोध का ज्ञान हो गया समझो वो परमात्मा से जुड़ गया। आत्मबोध, गुरु के द्वारा मिलने वाले ज्ञान से ही संभव है।

मनुष्य के जीवन में गुरु के महत्व का वर्णन करते हुए भैया जी ने कहा कि जिस प्राणिमात्र से हम अपने जीवन में कुछ भी सीखते हैं उसका पद गुरु का ही होता है लेकिन सांसारिक भवसागर से पार पाने के लिए मनुष्य को आत्मबोध होना जरुरी है। आत्मा का परमात्मा से मिलन बिना गुरु के संभव नहीं। इसीलिए आध्यामिक गुरु की आवश्यकता होती है। और गुरु के नाम से जुड़ना हमारा परम लक्ष्य होना चाहिए। हर रोज थोड़ा समय निकल के गुरु के दिए नाम का ध्यान करे और फिर उसे नियम से पालन करें ।

भक्तिभाव से भरे सत्संगियों के बीच स्वामी जी को याद करते हुए भैया जी ने कहा कि जब कोई इंसान गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करता है तो सांसारिक कर्मों में फंस जाता है। मन परेशान होता है। बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं। ऐसी स्थिति में ध्यान योग साधना के जरिए एक गृहस्थ अपनी शक्तियों को सही दिशा में ला सकता है। परंतु आपके भीतर वो शक्तियां क्या हैं, आपको अपना मन कहां एकाग्र करना है ये ध्यान योग साधना गुरुकृपा से ही संभव है। भैया जी ने कहा कि गुरु की शिक्षा से ही आत्मिक विकास होता है और हर मनुष्य के आत्मिक विकास से ही सामाजिक विकास भी सुनिश्चित होता है।

इस पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने और आयोजन को सफल बनाने में संडा के अरविंद कुमार (असिस्टेंट इंजीनियर एनटीपीसी), भूप राम, पोशाकी लाल, श्याम बिहारी, महेंद्र पाल, मुकेश कुमार और समस्त साध संगत का बड़ा योगदान रहा ।

रिपोर्टर-रमेश कुमार

44 views0 comments

Commenti


bottom of page