लखनऊ, 5 जून 2023 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। इकाना स्टेडियम की एक भारी भरकम होर्डिंग के गिरने से हड़कंप मच गया। इस हादसे की चपेट में कई लोग आए हैं। बताया जा रहा है यह लोग पार्किंग में खड़े थे।
अचानक होर्डिंग गिरने से अफरा-तफरी मच गई, कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया। स्पेशल DG लखनऊ प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस मौक़े पर पहुंच चुकी है। दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है, फिलहाल क्रेन की मदद ली जा रही है।
Comments