
पीलीभीत, 03 जनवरी 2023 : पीलीभीत को टूरेस्ट हब बनाने के लिए आज बरेली मण्डल टूरिज्म विभाग के अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग के द्वारा तहसील कलीनगर क्षेत्र के बाईफरकेशन एरिया का भ्रमण किया गया और सम्भानाऐं देखी गई कि क्या क्या यहॉ पर किया जा सकता है, जिससे लोकल एरिया लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके और यहॉ आने वाले सैलानियॉ को भी लाभ मिले, इस क्षेत्र बहुत सारी सम्भानाऐं उद्योगपतियों द्वारा देखी गई।

उन्होंने कहा कि टूरिज्म विभाग द्वारा बहुत सारी सब्सिडी दी जाती है कैपिटल सब्सिडी व उद्योग विभाग द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जनपद को टूरिज्म क्षेत्र में विकसित करने के लिए शुरूआत आज की गई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद को टूरेस्टि स्थल के रूप में विकसित किया गया। इस क्रम में आज बाईफरकेशन, मुस्ताफबाद क्षेत्र सहित आदि भ्रमण किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त उद्योग आत्मदेव शर्मा से सम्पर्क कर सकते है।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments