डीएम की अध्यक्षता में हाईलेवल बैठक
- chandrapratapsingh
- Mar 22, 2023
- 1 min read

पीलीभीत, 20 मार्च 2023 : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 0-5 वर्ष तक के आयु के बच्चों के आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु बल दिया गया तथा जनपद स्तर पर विभिन्न बैंकों द्वारा 17 किट्स, बीएसएनएल (यू0पी0डब्ल्यू0) द्वारा 04 किट्स, कामन सर्विस सेन्टर की 02 किट्स, इण्डिया पोस्ट की 07 किट्स, बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहॉ 10 किट्स चलाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आम जनमास द्वारा नये आधार कार्ड बनवाये जा सकते है और आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर, पता इत्यादि अपडेट करा सकते है।
कॉमन सर्विस सेन्टर बैंक बी0सी0 के 46 सेन्टर पर आधार अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। इण्डिया पोस्ट बैंक (आई0पी0पी0बी0) के 52 केन्द्र एवं आई0सी0डी0एस0 (बाल विकास) के 03 केन्द्रों पर 0-05 वर्ष के बच्चों का नया आधार कार्ड बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आधार से वंचित जनमानस जिनका आधार कार्ड नहीं बना है या अपडेट नही है, को शीघ्र उनको आधार कार्ड बनवाये जाने अथवा अपडेट कराये जाने हेतु अपने नजदीकी बैंक, पोस्ट आफिस या अन्य केन्द्र पर सम्पर्क कर आधार सम्बन्धी कार्य कराया जा सकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्यायिकी अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, यू0आई0डी0ए0आई0 के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments