google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

हिजाब पर ओवैसी के बाद UP अध्यक्ष के बिगड़े बोल, तीन शादी को लेकर दी अजीब दलील


लखनऊ, 15 अक्टूबर 2022 : हिजाब को लेकरआल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुलमुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी केराष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसीके कई सवालउठाने के बादअब उनकी पार्टीसे और भीआवाज उठने लगीहै। उनकी पार्टीके उत्तर प्रदेशके अध्यक्ष संभलनिवासी शौकत अलीतो उनसे दोकदम आगे निकलगए। शौकत अलीने गर्व सेकहा कि हमतो तीन-चारनिकाह करते हैं, लेकिन हिंदू एकविवाह करने केसाथ ही दो-तीन कोतो ऐसे हीरखते हैं।

शौकत अलीने संभल केमुहल्ला चौधरी सराय मेंएआइएमआइएम के कार्यकर्तासम्मेलन में हिजाबको लेकर चलरहे बवाल केबीच मुसलमान औरहिंदुओं की विवाहप्रथा पर तंजकसा। शौकत नेकहा कि किहम तीन शादियांकरते हैं तोअपनी सभी पत्नियोंको प्यार करतेहैं, उनको अपनातेहैं। सभी कासम्मान करते हैं।हिंदू तो दिखानेके लिए एकशादी करते हैंऔर कई औरतोंसे नाजायज संबंधरखते हैं। वहउनके बच्चों कोअपना नाम तकनहीं देते हैं।आप न तोअपनी पत्नी कासम्मान करते हैंऔर न हीअपनी प्रेमिका सेप्यार करते है।

शौकत अलीने भाजपा परनिशाना साधते हुए कहाकि कभी यहलोग कहते हैं, हमारे बच्चे ज्यादाहैं। कभी यहलोग कहते हैंकि तीन-तीनशादियां करते हो।यह तो सहीहै कि हमतीन शादियां करतेहैं तो तीनोंबीवियों को समाजमें बराबर इज्जतदेते हैं। तुमएक शादी करतेहो और एकया दो बिनाशादी के रखतेहो। उसके बारेमें न किसीको बताते होऔर न इज्जतदेते हो।

असदुद्दीन औवेसी नेखड़ा किया सवाल

आल इंडियामजलिस-ए-इतेहादुलमुस्लिमीन के मुखियातथा हैदराबाद सेसांसद असदुद्दीन औवेसीने इससे पहलेहिजाब मामले मेंसवाल खड़ा किया।उन्होंने कहा किक्या मुस्लिम महिलाएंदेश के विकासमें अपना योगदाननहीं दे रहीहैं। हिजाब बैनपर बंटे हुएफैसले के बादअपने संबोधन मेंओवैसी ने कहाकि अगर मुस्लिममहिलाएं अपना सिरढंकना चाहती हैं, तो इसका मतलबयह नहीं हैकि अपनी बुद्धिमत्ताको ढक रहीहैं। उन्होंने कहाकि वे कहतेहैं कि मुस्लिमअपने छोटे बच्चोंको हिजाब पहननेके लिए जबरदस्तीकर रहे हैं, क्या सच मेंहम जबरदस्ती करतेहैं।

हिजाब विवाद परशौकत अली नेकहा कि संविधानतय करेगा किदेश में कौनक्या पहनेगा। भाजपातो अक्सर ऐसेमुद्दों को उठाकरदेश को तोड़नेका काम कररही है। भाजपाजब कमजोर होतीहै तो वहमुस्लिम समुदाय से जुड़ेमुद्दों को उठातीहै। उन्होंने भाजपापर गंदी राजनीतिकरने का आरोपलगाया। शौकत अलीको एआईएमआईएम केमुखिया असदुद्दीन ओवैसी केबेहद करीबियों मेंसे एक मानाजाता है।

5 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0