google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

हिजाब पर सपा सांसद का विवादित बयान, बहन-बेटियों के बेपर्दा घूमने से बढ़ेगी आवारगी


संभल, 12 अक्टूबर 2022 : हिजाब को लेकरसुप्रीम कोर्ट में आनेवाले फैसले कोलेकर संभल केसपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान ने एकबार फिर बेबाकटिप्पणी की है।डा. बर्क नेबातचीत में कहाकि हिजाब तोइस्लाम का हिस्साहै।

हिजाब पर पाबंदीलगी तो इस्लामप्रभावित होगा

सांसद ने कहाकि इमानदारी सेकहा जाए तोयह पूरी तरहसे इस्लाम कामामला है। इस्लामके अंदर जवानबेटियों व औरतोंके लिए हिजाबका हुक्म दियागया है। बहनबेटियां पर्दा में रहे।वह बेपर्दा होकरबाजार, गलियों में नघूमे। इससे हालातबिगड़ते हैं, आवारगीबढ़ती है। यदिपाबंदी लगी तोसमाज काे सबसेज्यादा नुकसान होगा। इस्लामपर प्रभाव पड़ेगा।

हिजाब इस्लाम काहुक्म है, इसेमानना जरूरी

सांसद ने कहाकि हम तोइस्लाम को माननेवाले हैं। इस्लामजो हुक्म देताहै वही कानूनहै, उसे हीमानते हैं। इस्लामके अनुसार हिजाबरहना चाहिए। हिजाबपर पाबंदी नलगाई जाए। एकसवाल के जवाबमें सांसद नेकहा कि हिजाबपर निर्णय सेपहले इसमें शामिलसभी जज कीराय सुननी चाहिए।

हिजाब हटा तोनुकसान होगा

यदि कोईइससे असहमत हैतो उसकी भीबात सुनी जाए।यदि हिजाब हटातो नुकसान होगाऔर इस्लाम कोभी नुकसान होगा।मुझे पूरी उम्मीदहै कि सुप्रीमकोर्ट सभी तथ्योंको सुनेगा औरइसके बाद हीअपना फैसला सुनाएगा।सुप्रीम कोर्ट जो भीफैसला करेगा सहीकरेगा।

हरियाणा के मंत्रीके बयान परकी टिप्पणी

हरियाणा के मंत्रीका पिछले दिनोंदिए गए एकबयान जिसमें हिजाबको मन मचलनेसे जोड़ने केसवाल पर कहाकि कोई भीहो चाहे मंत्रीहो या संत्रीउसे ऐसा बयाननहीं देना चाहिए।सांसद ने कहाकि हिजाब मामलासीधे बीजेपी नेउठाया है। आजहिजाब को लेकरजो बवाल मचाहै उसकी जिम्मेदारभारतीय जनता पार्टीही है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page