google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

हिमाचल में बोले सीएम योगी-यूपी से हमने माफियाओं का राम नाम कर दिया सत्य


लखनऊ, 02 नवम्बर 2022 : हिमाचल प्रदेश में विधानसभाचुनाव में आजभाजपा के फायरब्रांड नेता औरउत्‍तर प्रदेशके मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जनसभाओं को संबोधितकिया। मुख्‍यमंत्रीने हिमाचल प्रदेशके बड़सर विधानसभा क्षेत्र कीजनता को संबोधि‍त करतेहुए कहा कियूपी से हमनेमाफिया को खत्‍म करदिया है।

हिमाचल प्रदेश मेंविधानसभा चुनाव में मुख्‍यमंत्री योगी नेबड़सर विधान सभाक्षेत्र की जनताको संबोधित किया।मुख्‍यमंत्री नेकहा कि उत्तरप्रदेश में हमनेमाफियाओं का सफायाकर दिया है।उनका राम नामसत्य कर दियाहै। हिमाचल मेंविकास के लियेडबल इंजन कीसरकार बनाइये। जयजय श्रीराम।

मुख्‍यमंत्रीयोगी ने ट्वीटकर दी जनसभाओंकी जानकारी

हिमाचल दौरे परजाने से पहलेमुख्‍यमंत्री योगीआदि‍त्‍यनाथने ट्वीट करकहा कि सांस्कृतिकविरासतों को संजोए 'देवभूमि' हिमाचल प्रदेश कीपावन धरा परआज जनपद हमीरपुर, मंडी व सलोनकी राष्ट्रवादी जनताके मध्य रहूंगा।आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी केनेतृत्व में ऋषि-मुनियों की यहपवित्र धरा एकबार फिर पूर्णबहुमत की 'डबलइंजन की भाजपासरकार' बनाने जा रहीहै।

यूपी कायोगी माडल हिमाचलमें बना सकताहै भाजपा केजीत की राह

यूपी मेंबदली कानून-व्यवस्थाको लेकर 'योगीमाडल' इन दिनोंअन्य राज्यों मेंभी चर्चा काकेंद्र है। यूपीके माफिया कीसंपत्तियों पर चलरहा 'बुल्डोजर' भीसीएम योगी आदित्यनाथकी पहचान बनचुका है। ऐसेमें सीएम योगीहिमाचल के चुनावीरण में भाजपाके पक्ष मेंमाहौल बनाने केलिए बेहद उपयोगीसाबित होगा। हिमाचलके युवाओं मेंयोगी अपनेजोशीले भाषण सेनई उर्जा कासंचार किया।

चार नवबंरको भी होगीसीएम योगी की जनसभा

सीएम योगीआदित्यनाथ की चारनवंबर को हिमाचलमें चुनावी सभाएंप्रस्तावित हैं। पहलेचरण में यानीआज दो नवबंरको मुख्‍यमंत्रीयोगी हमीरपुर, मंडी व सलोनमें जनसभाएं करेंगे।वहीं दूसरे चरणमें यानी चारनवबंर को योगी कीठियोग तथा शिमलामें चुनावी सभाएंप्रस्तावित हैं। योगीका रोड शोभी प्रस्तावित है।

सीएम योगीकी सुरक्षा केकिए गए हैंविशेष इंतजाम

मुख्‍यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ कीहिमाचल प्रदेश में चुनावीसभाओं को लेकरउनकी सुरक्षा केविशेष प्रबंध किएगए हैं। इसकेलिए डीआइजी स्तरके तीन अधिकारीपहले ही हिमाचलप्रदेश पहुंच गए थे।तीनों आइपीएस अधिकारियोंको हिमाचल प्रदेशके पुलिस वप्रशासन के अधिकारियोंसे समन्वय बनाकरकड़े सुरक्षा प्रबंधसुनिश्चित किए है।तीन डीआइजी सर्वश्रेष्ठत्रिपाठी, सुभाष चंद्र दुबेव एन.कोलांचीतीन दिन पहलेही हिमाचल प्रदेशपहुंच गए थे।बताया गया हैकि योगी आदित्‍यनाथ अगलेचरण में आठव 10 नवंबर कोभी चुनाव प्रचारके लिए हिमाचलप्रदेश जाएंगे।

1 view0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0