देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। खानें से लेकर हर चीज के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है। लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर सामने आयी है। आप होली से पहले सस्ते में एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप सस्ते में गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं जी हां आप सिर्फ 634 रुपये में सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
देश की सरकारी तेल कंपनी IOCLने ग्राहको को राहत देने के लिए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है। महंगाई के समय में आप इस सिलेंडर को सिर्फ 634 रुपये में खरीद सकते हैं। इस सिलेंडर का नाम कम्पोजिट सिलेंडर है। यह 14 किलो वाले सिलेंडर से वजन में काफी हल्का है। इस सिलेंडर को कोई भी एक हाथ से आराम से उठा सकता है। यह देखने में भी काफी काफी सुंदर है। घर में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले सिलेंडर की तुलना में ये 50 फीसदी हल्का है।
Comments