अंबेडकरनगर, 19 अगस्त 2023 : यूपी के अंबेडकरनगर में एक दिल दहला देने वाली वीडियो वायरल हो रही है। यहां एक युवक ने नदी में कूदने से पहले अपनी वीडियो बनाई। इसके बाद वह नदी में कूद गया। वीडियो में उसने जो कुछ कहा उसे सुनने के बाद हर कोई सन्न रह गया।
मेरा एक काम कर देना इन सब से पैसे ले लेना....
वीडियो में युवक कहता है कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। इस वीडियों में वह कई लोगों के नाम लेता है। और बताता है कि इन लोगों पर उसका काफी रुपया उधार है। इन लोगों के के वह नाम और पता भी बताता है। इसके बाद वह अंत में कहता है कि इन सबसे पैसे ले लेना और मेरी बहन की शादी अच्छे से कर देना। वहीं अंबेडकर पुलिस ने इस मामले में ट्वीट किया है कि युवक की तलाश की जा रही है। युवक को नदी में ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
Comments